scriptकच्छ : मुंद्रा में 8 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा | Kutch: 8 illegal Bangladeshi citizens arrested in Mundra | Patrika News
अहमदाबाद

कच्छ : मुंद्रा में 8 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

मुंद्रा के सुखपरवास में कार्रवाई, अहमदाबाद के चंडोला तालाब के पास रहते थे 3 गांधीधाम. कच्छ जिले में मुंद्रा के सुखपरवास में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा। इनमें 4 महिलाओं, 2 पुरुषों और 2 बच्चे शामिल हैं। इन 8 लोगों में से 5 लोग कच्छ में रहते थे और बाकी […]

अहमदाबादMay 01, 2025 / 10:50 pm

Rajesh Bhatnagar

मुंद्रा के सुखपरवास में कार्रवाई, अहमदाबाद के चंडोला तालाब के पास रहते थे 3

गांधीधाम. कच्छ जिले में मुंद्रा के सुखपरवास में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा। इनमें 4 महिलाओं, 2 पुरुषों और 2 बच्चे शामिल हैं। इन 8 लोगों में से 5 लोग कच्छ में रहते थे और बाकी 3 अहमदाबाद में चंडोला तालाब के पास रहते थे और इन्हें कच्छ से हिरासत में लिया गया।
पश्चिम कच्छ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों, श्रमिक बस्तियों, स्पा, होटल-ढाबों और श्रमिक ठेकेदारों की जांच कर बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की जा रही है।
मुंद्रा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में सूचना मिलने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।

वडोदरा में 4 शंकास्पद और मिले, अब तक 70 पकड़े

वडोदरा. शहर पुलिस को अभियान के दौरान चार और संदिग्ध बांग्लादेशी मिले। अब तक गिरफ्तार संदिग्धों की संख्या 70 हो गई है। शहर पुलिस के चार जोन में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच की जा रही है। इस दौरान अब तक 1800 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 14 बांग्लादेशी पाए गए हैं। जबकि 66 संदिग्धों की जांच जारी है।
शहर में विभिन्न स्थानों पर 106 संदिग्धों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर जब्त कर लिए। वडोदरा पुलिस की एक टीम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे गांवों में संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच कर रही है, चार लोगों के दस्तावेज भी वहां गई टीम को भेज दिए गए हैं।

ट्रेन से 7 को लिया हिरासत में

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) वडोदरा की उप महानिरीक्षक सरोज कुमारी और टीम ने बुुधवार शाम को वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जांच की। टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ वडोदरा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर गहन जांच की। इस दौरान पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे 7 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया।

Hindi News / Ahmedabad / कच्छ : मुंद्रा में 8 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो