वडोदरा में 4 शंकास्पद और मिले, अब तक 70 पकड़े
वडोदरा. शहर पुलिस को अभियान के दौरान चार और संदिग्ध बांग्लादेशी मिले। अब तक गिरफ्तार संदिग्धों की संख्या 70 हो गई है। शहर पुलिस के चार जोन में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच की जा रही है। इस दौरान अब तक 1800 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 14 बांग्लादेशी पाए गए हैं। जबकि 66 संदिग्धों की जांच जारी है।शहर में विभिन्न स्थानों पर 106 संदिग्धों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर जब्त कर लिए। वडोदरा पुलिस की एक टीम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे गांवों में संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच कर रही है, चार लोगों के दस्तावेज भी वहां गई टीम को भेज दिए गए हैं।