scriptAhmedabad: ओढव इलाके में केमिकल अटैक, एक की मौत, दो जख्मी | Ahmedabad: Chemical attack in Odhav area, one dead, two injured | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: ओढव इलाके में केमिकल अटैक, एक की मौत, दो जख्मी

-मृतक राजस्थान के बाड़मेर जिले का निवासी, पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

अहमदाबादMar 01, 2025 / 09:52 pm

nagendra singh rathore

Odhav
अहमदाबाद शहर के ओढव थाना इलाके में केमिकल अटैक की घटना आई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हैं। मृतक युवक श्रवणदान उर्फ श्रवण चारण (गढ़वी) (33) राजस्थान के बाडमेर जिले के सुहागी गांव का रहने वाला था।
आई डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त कृणाल देसाई ने संवाददाताओं को बताया कि ओढव इलाके के अर्बुदानगर में शुक्रवार रात को एक कमरे में तीन लोग सो रहे थे। इनमें से श्रवण के ऊपर किसी ने ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुल गया था। उसे उपचार के लिए पहले एल जी अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसके परिजन उसे राजस्थान जिले के बाडमेर में स्थित गांव ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बनासकांठा जिले के थराद के पास पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया। जिससे उससे शव को वापस लाया गया। यहां पर सिविल अस्पताल में उसका फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया गया है। इस संबंध में श्रवणदान के साथ रहने वाले सतीदान चारण की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पड़ोस में रहने वाले युवक पर शंका

ओढव थाने के पीआई पी एन झिंझुवाडिया ने बताया कि मृतक राजस्थान के बाडमेर जिले के सुहागी गांव का मूल निवासी था जो हाल में अर्बुदानगर में रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करता था। इस मामले को लेकर पड़ोस में रहने वाले चंदू रावल नाम के व्यक्ति पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक वह फरार है। इस संबंध में जांच की जा रही है। घटना को लेकर कारणों का पता नहीं चल पाया है। हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: ओढव इलाके में केमिकल अटैक, एक की मौत, दो जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो