scriptआणंद : सारसा में 28वें सत कैवल सामूहिक विवाह में 21 युगल बने हमसफर | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद : सारसा में 28वें सत कैवल सामूहिक विवाह में 21 युगल बने हमसफर

आचार्य अविचलदास ने किया कन्यादान आणंद. जिले के सारसा में श्री ज्ञान संप्रदाय गुरुगादी, सप्तम कुवेराचार्य सुवर्ण तुला स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को 28वां सत कैवल सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 युगल हमसफर बने। आचार्य अविचलदास ने कन्यादान किया।सारसा में परमगुरु पाठशाला परिसर में आयोजित महोत्सव में सुबह […]

अहमदाबादMay 13, 2025 / 10:35 pm

Rajesh Bhatnagar

आचार्य अविचलदास ने किया कन्यादान

आणंद. जिले के सारसा में श्री ज्ञान संप्रदाय गुरुगादी, सप्तम कुवेराचार्य सुवर्ण तुला स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को 28वां सत कैवल सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 युगल हमसफर बने। आचार्य अविचलदास ने कन्यादान किया।
सारसा में परमगुरु पाठशाला परिसर में आयोजित महोत्सव में सुबह दूल्हों की बारात पहुंचने के बाद 21 युगल परिणय सूत्र बंधन में बंधे। दूल्हा-दुल्हन ने आचार्य अविचलदास के सान्निध्य में सप्तपदी के सात फेरे लिए। आचार्य अविचलदास ने विभिन्न जातियों की 21 जरूरतमंद कन्याओं को कन्यादान कर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर आचार्य अविचलदास ने कहा कि सामूहिक विवाह वर्ष में दो बार सर्दी और गर्मी में आयोजित किए जाते हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन से एक भी पैसा नहीं लिया जाता है। दुल्हन को उपहार के रूप में पांच जोड़ी कपड़े, आवश्यक घरेलू सामान और एक मंगलसूत्र दिया जाता है। आयोजन में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि वास्तव में जरूरतमंद परिवारों को इस सामूहिक विवाह का लाभ मिले।
अब तक 2800 से अधिक गरीब परिवारों की लड़कियों का विवाह

आणंद, वडोदरा, गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, सूरत, छोटा उदयपुर जिलों के गरीब परिवारों के लोग यहां सामूहिक विवाह में शामिल हुए। अब तक यहां 2800 से अधिक गरीब परिवारों की लड़कियों का विवाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में कुछ शादियां सर्दी में और कुछ गर्मी में होती हैं, इसलिए गरीब आदिवासी परिवार भी इस सामूहिक विवाह में भाग ले सकें, इसके लिए साल में दो बार सर्दी और गर्मी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद : सारसा में 28वें सत कैवल सामूहिक विवाह में 21 युगल बने हमसफर

ट्रेंडिंग वीडियो