राजकोट : हमले में घायल नर्स की मौत, हत्या का आरोपी हिरासत में
घर में घुसे व्यक्ति ने विरोध करने पर चाकू से किया हमला राजकोट. शहर के कैंसर अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत महिला चौलाबेन पटेल (52) पर सोमवार देर रात पड़ोसी ने घर में घुसकर हमला किया। घायल नर्स की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू […]


घर में घुसे व्यक्ति ने विरोध करने पर चाकू से किया हमला
राजकोट. शहर के कैंसर अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत महिला चौलाबेन पटेल (52) पर सोमवार देर रात पड़ोसी ने घर में घुसकर हमला किया। घायल नर्स की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
जानकारी के अनुसार शहर में यूनिवर्सिटी रोड पर किराए के मकान में रहने वाली व अहमदाबाद की मूूल निवासी चौलाबेन त्रिभोवनदास पटेल (52) राजकोट के कैंसर अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थीं।
सोमवार देर रात वह अपने घर पर थीं। तभी पड़ोसी कानजी वांजा (34) ने घुसकर किसी कारण से उनके साथ बहस की और फिर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में चौलाबेन ने आत्मरक्षा में कानजी पर जवाबी हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गया।
हमले में घायल चौलाबेन के घर से चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले पियुष सहित अन्य पड़ोसी दौड़कर आए और चौलाबेन को घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। शरीर पर चाकू के तीन घाव लगे थे, इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जोन-2 के पुलिस उपायुक्त जगदीश बांगरवा, सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भाराई और यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन के पीआई सहित पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया।
पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि चौलाबेन अहमदाबाद की मूल निवासी थीं और फरवरी में ही अहमदाबाद सिविल अस्पताल से राजकोट कैंसर अस्पताल में उनका तबादला हुआ था। वे पिछले तीन महीनों से यूनिवर्सिटी रोड पर सुरेश गोंधाणी के मकान में किराए पर रह रही थीं।
हमलावर कानजी भी पड़ोस में रहता था और उसकी हरकतों के कारण वह अक्सर विवादों में रहता था। इस विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति कानजी ने चौलाबेन के घर में घुसकर किसी कारण से उनके साथ बहस की और फिर चाकू से हमला किया। सूचना मिलने पर अहमदाबाद से परिजन राजकोट पहुंचे और हत्या के संबंध में यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। हमला कर भागने की कोशिश में कानजी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : हमले में घायल नर्स की मौत, हत्या का आरोपी हिरासत में