scriptगुजरात एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को पकड़ा, निशाने पर था अयोध्या का राम मंदिर | Gujarat ATS arrested the suspect, Ayodhya's Ram temple was the target | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को पकड़ा, निशाने पर था अयोध्या का राम मंदिर

-हरियाणा की एसटीएफ के साथ मिलकर की कार्रवाई, राम मंदिर की कर चुका है रैकी

अहमदाबादMar 03, 2025 / 09:53 pm

nagendra singh rathore

ATS
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। इसके आईएसआई और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े होने की आशंका है।
हरियाणा के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मिलकर रविवार रात की कार्रवाई में यह संदिग्ध पकड़ा गया है। इसके पास से विस्फोटक सामग्री मिलने की भी बात कही जा रही है। जिसमें दो हैंडग्रेनेड बताए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी के निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर था।
गुजरात एटीएस के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। इसका नाम अब्दुल रहमान अबूबकर है। इसकी आयु 19 साल की है। यह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के मिल्कीपुर का रहने वाला है। सूत्रों के तहत यह फैजाबाद में मटन की दुकान चलाता था। इसके अलावा ऑटो रिक्शा भी चलाता था।

राम मंदिर की रैकी करने की आशंका

सूत्रों के तहत आरोपी अब्दुल रहमान ने अयोध्या जाकर नए बने राम मंदिर की कई बार रैकी भी की है। इससे जुड़ी जानकारी इसने सीमा पार भी भेजी होने की बात सामने आ रही है। इसके तार आईएसआई से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। यह प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।

फरीदाबाद में नाम बदलकर रह रहा था

सूत्रों का कहना है कि आरोपी बीते काफी समय से फरीदाबाद जिले के पाली गांव में नाम बदलकर रह रहा था। यह गांव के एक ट्यूबवेल पर रहता था। इस ट्यूबवेल के मालिक की भी कुछ दिनों पहले मौत हो गई है।

विस्फोटक लेकर जाने वाला था अयोध्या

सूत्रों का कहना है कि आरोपी के पास से मिले विस्फोटक (दो हैंड ग्रेनेड) इसे एक हैंडलर्स की ओर से दिए गए थेे। इन हैंड ग्रेनेड को लेकर यह अयोध्या जाने वाला था। हालांकि यह ऐसा करे उससे पहले ही यह एजेंसियों की रडार पर आ गया और इसे रविवार रात गुजरात एटीएस ने हरियाणा एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई कर धर दबोचा। इसके पास से कुछ वीडियो और सामग्री भी मिली है। ज्ञात हो कि आईएसकेपी मॉड्यूल का गुजरात एटीएस ने ही पहली बार खुलासा किया था। इस मॉड्यूल पर नजर रखने के दौरान इस संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को पकड़ा, निशाने पर था अयोध्या का राम मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो