पिछले वर्ष किस राज्य से कितने मरीज
वर्ष 2024 में जीसीआरआई ने 25,956 कैंसर के मरीजों का उपचार किया। इनमें 17,107 मरीज गुजरात के हैं। इन मरीजों में अन्य राज्यों के 8,843 मरीजों में सबसे अधिक 4,331 मध्यप्रदेश के हैं। राजस्थान से 2,726, उत्तर प्रदेश के 1,043 मरीज हैं।दूरदराज के क्षेत्रों में भी मिल रहा है उपचार का लाभ कैंसर देखभाल, उपचार, व निदान के प्रति गुजरात सरकार की ओर से राज्य में 35 डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर की स्थापना की है। इनके कारण मरीजों को बड़े-बड़े केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं है।