scriptगुजरात: छह वर्ष में कैंसर के दो लाख मरीजों को मिला निशुल्क उपचार | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: छह वर्ष में कैंसर के दो लाख मरीजों को मिला निशुल्क उपचार

राज्य सरकार ने पीएमजेएवाई के तहत स्वीकृत किए 2855 करोड़ रुपए- विश्व कैंसर दिवस पर विशेष

अहमदाबादFeb 03, 2025 / 10:48 pm

Omprakash Sharma

File photo

गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) PMJAY के तहत कैंसर का उपचार किया जाना काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। पिछले छह वर्ष में दो लाख से अधिक कैंसर के मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया है।राज्य सरकार ने कैंसर मरीजों को पूर्व अनुमोदित राशि के रूप में 2,855 करोड़ स्वीकृत किए हैं। गुजरात में कैंसर मरीजों के उपचार के लिए 35 डिस्ट्रिक्ट डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर हैं। पिछले दो वर्ष में इन सेंटरों में 71 हजार से अधिक मरीजों के लिए 2 लाख 3 हजार से कीमोथेरेपी सेशन्स हुए। पिछले वर्ष अहमदाबाद के सिविल मेडिसिटी कैंपस के गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में 25,956 कैंसर मरीजों ने उपचार लिया, जिनमें 17,107 गुजरात और 8,843 अन्य राज्यों के हैं। इसके अलावा छह मरीज विदेश से भी उपचार के लिए आए थे।अहमदाबाद के जीसीआरआई अर्थात कैंसर अस्पताल में मरीजों को विश्वस्तर उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। साथ ही कैंसर के संबंध में जनजागरूकता और मरीजों को रक्त एकत्र करने में भी जीसीआरआई अग्रणी संस्थान बना हुआ है।

पिछले वर्ष किस राज्य से कितने मरीज

वर्ष 2024 में जीसीआरआई ने 25,956 कैंसर के मरीजों का उपचार किया। इनमें 17,107 मरीज गुजरात के हैं। इन मरीजों में अन्य राज्यों के 8,843 मरीजों में सबसे अधिक 4,331 मध्यप्रदेश के हैं। राजस्थान से 2,726, उत्तर प्रदेश के 1,043 मरीज हैं।दूरदराज के क्षेत्रों में भी मिल रहा है उपचार का लाभ
कैंसर देखभाल, उपचार, व निदान के प्रति गुजरात सरकार की ओर से राज्य में 35 डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर की स्थापना की है। इनके कारण मरीजों को बड़े-बड़े केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं है।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात: छह वर्ष में कैंसर के दो लाख मरीजों को मिला निशुल्क उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो