scriptसीएम ने जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को जोड़ने वाली सड़कों के लिए मंजूर किए 51 करोड़ | Patrika News
अहमदाबाद

सीएम ने जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को जोड़ने वाली सड़कों के लिए मंजूर किए 51 करोड़

पदयात्रियों तथा दर्शनार्थियों को मिलेगा अधिक सुलभ व सुरक्षित रोड नेटवर्क अहमदाबाद. पालीताणा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को जोड़ने वाली 800 मीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण तथा पुलों के नए कार्यों के लिए 51.57 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के 44 पर्यटन स्थलों को जोड़ने […]

अहमदाबादFeb 03, 2025 / 10:44 pm

Rajesh Bhatnagar

पदयात्रियों तथा दर्शनार्थियों को मिलेगा अधिक सुलभ व सुरक्षित रोड नेटवर्क

अहमदाबाद. पालीताणा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को जोड़ने वाली 800 मीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण तथा पुलों के नए कार्यों के लिए 51.57 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के 44 पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों के सुधार तथा कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के विभिन्न कार्यों के लिए कुल 2269 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। इस उद्देश्य के लिए इस राशि से जैन तीर्थ पालीताणा को 24.90 किलोमीटर लंबाई के 6 मार्गों व पुलों के कार्यों के लिए 40.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।
अब मुख्यमंत्री ने 51.57 करोड़ रुपए पालीताणा को जोड़ने वाले 800 मीटर के मार्गों पर नए सड़क मार्गों तथा पुलों के लिए मंजूर किए हैं। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को सुदृढ़ एवं सुविधायुक्त रोड कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से समग्रत: 25.70 किलोमीटर सड़कों के लिए अब तक कुल 92.07 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
सीएम के इस निर्णय से पालीताणा जैन तीर्थ क्षेत्र में आने वाले पदयात्रियों तथा वाहनों से आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को अधिक सुलभ व सुरक्षित रोड नेटवर्क मिलेगा।
इतना ही नहीं, इन सड़कों के निर्माण व विकास से यात्राधाम का अंतर घटेगा और पालीताणा शहर में जाने के मार्ग में स्थित पालीताणा-तळाजा मार्ग के जंक्शन पॉइंट पर अक्सर होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण होगा। इन सड़कों के निर्माण एवं विकास से स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को भी लाभ होगा तथा पालीताणा तीर्थ क्षेत्र के सर्वग्राही विकास को और गति मिलेगी।

Hindi News / Ahmedabad / सीएम ने जैन तीर्थ क्षेत्र पालीताणा को जोड़ने वाली सड़कों के लिए मंजूर किए 51 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो