scriptअहमदाबाद: पिछले वर्ष की तुलना में बढ़े पीलिया और टाइफाइड के मरीज | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: पिछले वर्ष की तुलना में बढ़े पीलिया और टाइफाइड के मरीज

अहमदाबाद शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनवरी माह में पीलिया, टाइफाइड और उल्टी-दस्त (Jaundice, typhoid and vomiting-diarrhea) जैसी जल जनित बीमारियों (water borne diseases) के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष जनवरी माह में 850 मरीजों की पुष्टि हुई थी, पिछले वर्ष जनवरी […]

अहमदाबादFeb 03, 2025 / 10:31 pm

Omprakash Sharma

पानी के 29 नमूने अनफिट घोषित

अहमदाबाद शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनवरी माह में पीलिया, टाइफाइड और उल्टी-दस्त (Jaundice, typhoid and vomiting-diarrhea) जैसी जल जनित बीमारियों (water borne diseases) के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष जनवरी माह में 850 मरीजों की पुष्टि हुई थी, पिछले वर्ष जनवरी माह में 628 मरीज थे।अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी माह में दर्ज हुए जल जनित रोगों के मरीजों में से सबसे अधिक 329 उल्टी-दस्त के हैं। टाइफाइड के 267, पीलिया के 253 और हैजा का एक मरीज सामने आया है। पिछले वर्ष इस अवधि में उल्टी-दस्त के 317, टाइफाइड के 203, पीलिया के 111 तथा हैजा के सात मामले दर्ज हुए थे।
हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में मच्छर जनित रोगों के मरीजों में कमी आई है। पिछले वर्ष जनवरी माह में डेंगू के 47 मरीज, मलेरिया के 10 तथा फाल्सीफेरम के छह मरीज थे, जबकि इस वर्ष इस अवधि में डेंगू के 31, मलेरिया के आठ, फाल्सीफेरम के चार तथा चिकुनगुनिया के दो मरीजों की पुष्टि हुई है।

रोगों पर नियंत्रण के लिए हो रहे हैं उपाय

महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी डाॅ. भाविन सोलंकी के अनुसार शहर के विविध हिस्सों में से पेयजल के नमूने लेकर जांच को भेजे जाते हैं। इसके अलावा पानी में क्लोरीन की मात्रा की भी समय-समय पर जांच होती है। इस वर्ष शहर में पानी के 6436 नमूने लेकर जांच को भेजे गए, इनमें से 29 नमूने अनफिट रहे। जबकि 57 हजार से अधिक टेस्ट कर क्लोरीन की मात्रा भी परखी गई, इनमें से 274 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली।

डेंगू की जांच को 2956 नमूने लेकर जांच को भेजे

शहर के विविध अस्पतालों में जनवरी माह में डेंगू की आशंका पर 2956 नमूने लेकर जांच को भेजे गए। इनमें से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले वर्ष भेजे गए 3771 नमूनों में से 47 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। साथ ही इस जनवरी माह में एक लाख से अधिक लोगों की रक्त की जांच भी की गई।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद: पिछले वर्ष की तुलना में बढ़े पीलिया और टाइफाइड के मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो