उन्होंने कहा कि देश को अगले दो से तीन वर्षों में 200 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य नॉन एसी कोच मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष के बजट में रेलवे की 4.60 लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उल्लेख है। बजट में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से भारतीय रेल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस वर्ष व्यय के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपए से अधिक की महत्वपूर्ण राशि आवंटित की गई है।
87 स्टेशनों का पुनर्विकास
उन्होंने यह भी बताया कि 6303 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 87 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों में अहमदाबाद, चांदलोडिया, आणंद, अंकलेश्वर, असारवा, भचाऊ राजकोट का भक्तिनगर , भाणवड, भावनगर, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा, गोंडल, हिम्मतनगर, जामनगर, जूनागढ़ आदि शामिल हैं।