scriptगोधरा : महाकुंभ मेले में स्नान कर लौटी बुजुर्ग महिला की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

गोधरा : महाकुंभ मेले में स्नान कर लौटी बुजुर्ग महिला की मौत

यात्रा पर जाने की इच्छा पूरी करने की पुत्री ने की पहल गोधरा. शहर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान कर लौटने पर मौत हो गई।शहर में रहने वाली हंसा ठाकर (76) चाहती थीं कि वे महाकुंभ मेले में यात्रा पर जाएं। उनकी इस इच्छा […]

अहमदाबादFeb 03, 2025 / 10:39 pm

Rajesh Bhatnagar

कोमल के साथ माता हंसा ठाकर

यात्रा पर जाने की इच्छा पूरी करने की पुत्री ने की पहल

गोधरा. शहर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान कर लौटने पर मौत हो गई।
शहर में रहने वाली हंसा ठाकर (76) चाहती थीं कि वे महाकुंभ मेले में यात्रा पर जाएं। उनकी इस इच्छा को पूरी करने के लिए श्रवण की तरह उनकी पुत्री कोमल ने अपनी माता को यात्रा पर ले जाने की पहल की।
कोमल ठाकर अपनी माता हंसा ठाकर (76) को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान के लिए ले गईं। वहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने अयोध्या, छपैया, काशी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया।
फिर ट्रेन से वडोदरा में उतरने के बाद कोमल अपनी माता को एक निजी वैन से गोधरा ला रही थी। रास्ते में माता ने चाय पीने की इच्छा होने पर पुत्री कोमल से कहा कि उन्हें चाय पीनी है।

रास्ते में चाय पीने के बाद किया ओम नम: शिवाय का जाप

पुत्री ने सड़क किनारे वैन रुकवाई और माता को चाय पिलाई। चाय पीने के बाद हंसा ने ओम नमः शिवाय का जाप किया और सो गईं। गोधरा पहुंचने पर पुत्री ने कहा कि घर आ गया है।
जब हंसा ने कोई बोल-चाल नहीं की तो पुत्री डर गई। तुरंत एक निजी अस्पताल से चिकित्सक को घर पर बुलाया। चिकित्सक ने वहां पहुंचकर जांच की और परिजनों को बताया कि हंसा अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
यह बात सुनकर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। उसके बाद पुत्री कोमल ने माता को कंधा देकर अंतिम क्रिया की। गौरतलब है कि हंसा के पति का आठ महीने पहले निधन हो गया था।
इस तरह मां और पिता की अप्रत्याशित मौत से बेटियों में शोक की लहर फैल गई। यद्यपि माता घर वापस नहीं लौटीं, लेकिन उनकी अंतिम इच्छा पूरी हुई और वे एक अनंत यात्रा पर निकल गईं।

Hindi News / Ahmedabad / गोधरा : महाकुंभ मेले में स्नान कर लौटी बुजुर्ग महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो