रास्ते में चाय पीने के बाद किया ओम नम: शिवाय का जाप
पुत्री ने सड़क किनारे वैन रुकवाई और माता को चाय पिलाई। चाय पीने के बाद हंसा ने ओम नमः शिवाय का जाप किया और सो गईं। गोधरा पहुंचने पर पुत्री ने कहा कि घर आ गया है।जब हंसा ने कोई बोल-चाल नहीं की तो पुत्री डर गई। तुरंत एक निजी अस्पताल से चिकित्सक को घर पर बुलाया। चिकित्सक ने वहां पहुंचकर जांच की और परिजनों को बताया कि हंसा अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
यह बात सुनकर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। उसके बाद पुत्री कोमल ने माता को कंधा देकर अंतिम क्रिया की। गौरतलब है कि हंसा के पति का आठ महीने पहले निधन हो गया था।
इस तरह मां और पिता की अप्रत्याशित मौत से बेटियों में शोक की लहर फैल गई। यद्यपि माता घर वापस नहीं लौटीं, लेकिन उनकी अंतिम इच्छा पूरी हुई और वे एक अनंत यात्रा पर निकल गईं।