scriptराजकोट : ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार सास-बहू की मौत, पिता-पुत्र घायल | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार सास-बहू की मौत, पिता-पुत्र घायल

जनेऊ संस्कार के बाद लौट रहे थे घर, परिजनों ने की हिट एंड रन का मामला दर्ज करने की मांग, मांग पूरी होने के बाद शव स्वीकार करने पर अड़े राजकोट . शहर में गोंडल रोड पर कोराट चौकड़ी के पास रविवार देर रात एक ट्रक ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी। हादसे में […]

अहमदाबादMay 05, 2025 / 10:40 pm

Rajesh Bhatnagar

जनेऊ संस्कार के बाद लौट रहे थे घर, परिजनों ने की हिट एंड रन का मामला दर्ज करने की मांग, मांग पूरी होने के बाद शव स्वीकार करने पर अड़े

राजकोट . शहर में गोंडल रोड पर कोराट चौकड़ी के पास रविवार देर रात एक ट्रक ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक स्कूटर सवार गोंडल निवासी सास ज्योति बावनिया (49) व बहू जाह्नवी (23) की घटनास्थल पर मौत हो गई। दूसरे स्कूटर पर सवार पिता मनोज बावनिया (52) व पुत्र व्योम (25) घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गोंडल के कैलाशबाग-7 में रहने वाले मनोज बावनिया, पत्नी ज्योति, पुत्र व्योम और पुत्रवधू जाह्नवी राजकोट में रिश्तेदार के घर जनेऊ संस्कार के लिए आए थे। रविवार मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे वे दो स्कूटरों से राजकोट से गोंडल लौट रहे थे। एक स्कूटर पर पिता-पुत्र और दूसरे स्कूटर पर सास-बहू सवार थे।
दोनों स्कूटर पीछे से कोई वाहन आ रहा है या नहीं, यह देखने के लिए कोराट चौकड़ी के पास रोके थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों स्कूटरों को टक्कर मार दी। सास-बहू 500 मीटर तक घसीट गईं और सिर में गंभीर चोटों के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर शापर वेरावल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई की।
प्रारंभिक जांच के अनुसार व्योम और जाह्नवी की शादी को एक साल हुआ था। रविवार को जाह्नवी की बहन रश्मि के पुत्र ऋषि का जनेऊ संस्कार राजकोट के कटारिया चौकड़ी के पास एक पार्टी प्लॉट में था। इसमेंं शामिल होने के लिए दो स्कूटरों से चारों लोग राजकोट आए थे।

पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा

घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ हिट-एंड-रन का मामला दर्ज करने की मांग की। मांग पूरी होने के बाद शव स्वीकार करने पर परिजन अड़ गए।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार सास-बहू की मौत, पिता-पुत्र घायल

ट्रेंडिंग वीडियो