scriptBijainagar Blackmail Case : हिन्दूवादी महिला संगठन से जुड़ीं थीं छात्राएं, इसलिए किया टारगेट, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट | Ajmer Bijainagar Blackmail Case Hinduist Women Organization Students Associated Hence they were Targeted Read Ground Report | Patrika News
अजमेर

Bijainagar Blackmail Case : हिन्दूवादी महिला संगठन से जुड़ीं थीं छात्राएं, इसलिए किया टारगेट, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

Bijainagar Blackmail Case : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड को अंजाम देने से पूर्व सुनियोजित तरीके से छात्राओं को प्रेमजाल में फांसा गया। पुलिस पड़ताल कर रही। धीरे-धीरे खुलेंगे कई बड़े राज। सरगना पर कसा शिकंजा। पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट।

अजमेरFeb 23, 2025 / 08:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Bijainagar Blackmail Case Hinduist Women Organization Students Associated Hence they were Targeted Read Ground Report
चंद प्रकाश जोशी
Bijainagar Blackmail Case : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड को अंजाम देने से पूर्व सुनियोजित तरीके से छात्राओं को प्रेमजाल में फांसा गया। कुछ छात्राओं की हिन्दूवादी संगठन में सक्रिय भागीदारी भी समुदाय विशेष के युवक एवं ‘सरपरस्त’ (सरगना) की आंखों में खटक रही थी। इसमें सरपरस्त का सॉफ्ट चेहरे का नकाब हटने के बाद ही मामले में किसी गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा। राजस्थान पत्रिका टीम की ओर से ग्राउंड जीरो से जुटाई गई जानकारी एवं परिजन से हुई बातचीत के बाद परत-दर परत मामले से पर्दा उठाने का प्रयास किया गया। स्कूली छात्राओं को ही चुनने और इन्हें शिकार बनाने के तहत गिरोह के ‘सरपरस्त’ की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। परिजन के अनुसार कुछ स्कूली छात्राएं हिन्दूवादी संगठन की नियमित गतिविधियों में शामिल होती थीं। यही नहीं आत्मरक्षा के लिए लाठी चलाना आदि भी सीखती थीं।

संबंधित खबरें

गिरोह की आंखों में खटक रही थी छात्राएं

यह समुदाय विशेष के क्षेत्र में रहने से कथित ‘गिरोह’ की आंखों में खटक रहा था। छात्राओं की संगठन में सक्रियता का प्रभाव ना बढ़े इसलिए टारगेट का बेस ही इन छात्राओं को रखा, ताकि अन्य समुदाय की धार्मिक गतिविधियां शुरू करवाकर छात्राओं के मन में पल रहे मंसूबों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की खुलने लगी परतें, सरगना भूमिगत, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

मामले के विरोध में खुलकर सामने आए

एक पीड़ित छात्रा के परिजन के मुताबिक समुदाय विशेष की धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के दबाव से ही कहीं ना कहीं पीड़िताओं की विचारधारा पुन: जागृत हुई और परिजन के समक्ष उनके साथ हुई घटना को बयां कर दिया। हिन्दूवादी संगठन की महिला पदाधिकारी व अन्य भी मामले के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर में लगेंगे 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर, शनिवार-रविवार को खुलेंगे बिजली कार्यालय

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान के इन 2 जिलों में आज चलेगी 30-40 KMPH की रफ्तार से अंधड़, होगी बारिश

सॉफ्ट व्यवहार से टारगेट

कथित सरपरस्त अन्य समुदाय का होने के बावजूद हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाता है। यहां तक कि केसरिया रंग से भी कभी परहेज नहीं किया, हालांकि यह सब पुलिस जांच एवं साक्ष्य का विषय है। घटना के बाद से ही परिजन में भय, आक्रोश है। एक परिजन की तो घटना बताते हुए आंखें भर आईं। वे सिर्फ समाज की अन्य बेटियों को इस तरह के कृत्य एवं घटनाओं से बचाने के लिए खुलकर सामने भी आए हैं।

Hindi News / Ajmer / Bijainagar Blackmail Case : हिन्दूवादी महिला संगठन से जुड़ीं थीं छात्राएं, इसलिए किया टारगेट, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो