scriptAjmer: नाबालिग से रेप के विचाराधीन बंदी ने सेन्ट्रल जेल में लगा ली फांसी, 22 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी | POCSO Act Undertrial Prisoner Dies In Central Jail After 22 of Arrested In Rape Case With Minor Girl | Patrika News
अजमेर

Ajmer: नाबालिग से रेप के विचाराधीन बंदी ने सेन्ट्रल जेल में लगा ली फांसी, 22 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

Prisoner Died In Central Jail: जेल प्रशासन ने मामले में न्यायिक अधिकारी को सूचित किया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शव जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

अजमेरApr 10, 2025 / 01:23 pm

Akshita Deora

ajmer central jail

ajmer central jail

Ajmer News: सेन्ट्रल जेल में बुधवार दोपहर नाबालिग से बलात्कार के मामले में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपनी बैरक में फंदे पर लटका मिला। जेल प्रहरी ने उसे फंदे से उतार जेल डिस्पेंसरी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार सेन्ट्रल जेल के वार्ड संख्या 4 की बैरक संख्या 1 में निरूद्ध विचाराधीन बंदी ब्यावर, मसूदा उत्तमी झोपड़िया का बाडिया निवासी छीतर (29) पुत्र हरि काठात बुधवार दोपहर बैरक में फंदा बनाकर लटका मिला। ड्यूटी पर मौजूद प्रहरी ने उसको फंदे से उतार कर जेल डिस्पेंसरी पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मां के अवैध संबंधों ने किया नाबालिग बेटी को प्रेग्नेंट, मां ही करवाती थी गंदा काम, दोनों गिरफ्तार

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ हंसराज सामरिया और डॉ के.के. शर्मा ने उसको बचाने के प्रयास किए लेकिन दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जेल अधीक्षक आर. अन्नतेश्वरन पहुंचे। जेल प्रशासन ने मामले में न्यायिक अधिकारी को सूचित किया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शव जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पड़ताल में सामने आया कि विचाराधीन बंदी छीतर बाइस दिन पहले जेल आया था। उसको 17 मार्च को अजमेर की पोक्सो कोर्ट संख्या एक ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। उसके खिलाफ साल 2023 में ब्यावर सिटी थाने में नाबालिग के अपहरण, बलात्कार का प्रकरण दर्ज हुआ था। विचाराधीन बंदी छीतर की संदिग्ध हालात में मृत्यु पर न्यायिक जांच की जा रही है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer: नाबालिग से रेप के विचाराधीन बंदी ने सेन्ट्रल जेल में लगा ली फांसी, 22 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो