ग्रामीणों का कहना था कि बड़गांव रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास (आरयूबी) की गांव की ओर एक अतिरिक्त भुजा बनवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राठौड़ से आरयूबी के लिए बनाए गए ब्लॉक की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। चर्चा में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बड़गांव के रास्ते पर गांव की एक और भुजा निकाल दी जाएगी।
ऊंचाई बढ़ाना संभव नहीं बैठक उसमें बड़गांव के रास्ते पर भुजा निकालने की सहमति बनी लेकिन अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर सहमति नहीं बन सकी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के नियमों के अनुसार अंडरपास की ऊंचाई अधिकतम 2.5 मीटर हो सकती है। इसी फर्मे में ब्लॉक तैयार किए गए हैं।एंबुलेंस 108 निकल जाए
ग्रामीणों का कहना रहा कि अंडरपास से 108 एंबुलेंस निकल जाने जितनी ऊंचाई होनी थी इस पर आदर्श नगर थाने पर खड़ी 108 एंबुलेंस की ऊंचाई नापी गई। तब यह स्पष्ट हुआ कि एंबुलेंस नहीं निकल सकती। इसमें करीब एक फुट ऊंचाई की ओर जरुरत बताई गई।
रेलवे के नियम अनुसार ब्लॉक किए तैयार रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित ढाई मीटर ऊंचाई के ब्लॉक बनते हैं। इसमें से मारुति वेन वाली छोटी एंबुलेंस निकल सकती है। ग्रामीणों ने अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की जबकि रेलवे अधिकारियों ने निर्धारित डिजाइन अनुसार ही अंडर पास के ब्लॉक तैयार करवाने की बात कही।
एडीएम राठौड़ ने इस मामले में पुन चर्चा कर समस्या का समाधान करने की बात कही। वार्ता में रेलवे की ओर से डिप्टी सीएमई नीरज कुमार, बड़गांव से जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़, नरेन्द्र सिंह चूण्डावत आदि शामिल हुए।