scriptविद्युतकर्मी की मौत के बाद 22 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन से बनी सहमति | After the death of the electrician, a 22-hour protest was held and the matter was settled. | Patrika News
अलवर

विद्युतकर्मी की मौत के बाद 22 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन से बनी सहमति

नीमराणा क्षेत्र में एक विद्युत कर्मी की मौत के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात आखिरकार शांत हो गए। घटना के लगभग 22 घंटे बाद पुलिस, प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों की ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ कई दौर की वार्ताएं हुईं

अलवरMay 24, 2025 / 04:35 pm

Rajendra Banjara

मौके पर जमा परिजन व ग्रामीण

नीमराणा क्षेत्र में एक विद्युत कर्मी की मौत के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात आखिरकार शांत हो गए। घटना के लगभग 22 घंटे बाद पुलिस, प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों की ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ कई दौर की वार्ताएं हुईं, जिसके बाद पोस्टमार्टम और शव लेने पर सहमति बनी।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मौके पर जमा परिजन व ग्रामीण
लंबी वार्ता के बाद प्रशासन ने मृतक की पत्नी को नगर पालिका में संविदा गार्ड की नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सहायता राशि प्रदान करने और बिजली लाइन को चालू करने की लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
इन मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया और मामला शांत हुआ। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवाद से स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका।

यह भी पढ़ें:
नीमराणा करंट से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों का शव लेने से इनकार

Hindi News / Alwar / विद्युतकर्मी की मौत के बाद 22 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन से बनी सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो