scriptनीमराणा: करंट से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों का शव लेने से इनकार  | Patrika News
अलवर

नीमराणा: करंट से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों का शव लेने से इनकार 

नीमराणा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक विद्युतकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मृतक का शव सीएचसी में रखा गया है, लेकिन परिजन और ग्रामीण शव लेने से इनकार कर रहे हैं।

अलवरMay 24, 2025 / 12:09 pm

Rajendra Banjara

मौके पर जमा परिजन व ग्रामीण

नीमराणा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक विद्युतकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मृतक का शव सीएचसी में रखा गया है, लेकिन परिजन और ग्रामीण शव लेने से इनकार कर रहे हैं।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जुटे हैं और मृतक के आश्रितों को उचित सहायता राशि व पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार व विभाग द्वारा ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच हैं और लगातार परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और लोग घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Alwar / नीमराणा: करंट से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों का शव लेने से इनकार 

ट्रेंडिंग वीडियो