वहीं दूसरी ओर, बाघ एसटी-21 पानी में उतरकर अपनी ही परछाई को देखता नजर आया। यह दृश्य पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था। बाघ की सहज हरकतें देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध रह गए।
सरिस्का टाइगर रिजर्व इन दिनों गर्मी के मौसम में रोमांचक वन्यजीव गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। मई-जून की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए बाघ और बाघिन वाटर हॉल के पास शरण ले रहे हैं।
अलवर•May 24, 2025 / 12:52 pm•
Rajendra Banjara
बाघिन एसटी-9 ने चीतल का किया शिकार
Hindi News / Alwar / VIDEO: गर्मी से राहत पाने वाटर हॉल में पहुंचे बाघ-बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए दृश्य