scriptरणथंभौर में बाघ के हमले से सरिस्का में अलर्ट, गर्मी में बदल रहा वन्यजीवों का स्वभाव, नजदीक न जाएं | Patrika News
अलवर

रणथंभौर में बाघ के हमले से सरिस्का में अलर्ट, गर्मी में बदल रहा वन्यजीवों का स्वभाव, नजदीक न जाएं

– रेंजर की मौत के बाद वनकर्मी भी दहशत में, सरिस्का में 170 से ज्यादा अधिकारी व वनकर्मी हैं तैनात – गर्मी में बाघ झाडि़यों में करते हैं आराम, पेट्रोलिंग में नजदीक पहुंचने से बाघ बचाव में करता है हमला Alwar: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से मारे गए रेंजर की घटना ने […]

अलवरMay 13, 2025 / 08:19 pm

susheel kumar

– रेंजर की मौत के बाद वनकर्मी भी दहशत में, सरिस्का में 170 से ज्यादा अधिकारी व वनकर्मी हैं तैनात

– गर्मी में बाघ झाडि़यों में करते हैं आराम, पेट्रोलिंग में नजदीक पहुंचने से बाघ बचाव में करता है हमला
Alwar: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से मारे गए रेंजर की घटना ने जंगल में दहशत फैला दी है। इसका असर सरिस्का टाइगर रिजर्व में तैनात वनकर्मियों तक भी आया है। इसी को लेकर अलर्ट किया गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान बेहद सावधानी बरतें। गर्मी में बाघों का स्वभाव बदल रहा है। वह झाडि़यों में आराम करते हैं। ऐसे में उनके नजदीक न पहुंचे। अन्यथा वह अपने बचाव में हमला करते हैं।
रणथंभौर में कुछ दिन पहले सात साल की बच्ची को भी बाघ ने मारा डाला था। अब 11 मई को रेंजर पर भी हमला करके मार डाला। इससे वहां के जंगल में जाने वाले पर्यटक भी खौफ में हैं। साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा में तैनात वनकर्मी भी। सरिस्का टाइगर रिजर्व भी बड़ा जंगल है। यहां वन्यजीवों की सुरक्षा में 170 से ज्यादा अधिकारी व वनकर्मी लगाए गए हैं। पेट्रोलिंग लगातार बाघों की होती है। गाड़ी से नीचे भी वनकर्मियों को पगमार्क देखने के लिए उतरना पड़ता है। इसी में सावधानी बरने के लिए कहा गया है। गर्मी में बाघों की साइटिंग कम होती है। वह तालाब में मिलते हैं या फिर किसी घनी झाड़ी में। इससे वह दिखाई नहीं देते। वनकर्मी पेट्रोलिंग के दौरान पगमार्क देखते हुए झाड़ी के नजदीक भी पहुंचते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है। जिस एरिया में बाघिन के शावक हैं, ऐसे में वहां खतरा अधिक होता है। बाघिन उनकी सुरक्षा के लिए ज्यादा चौकन्नी रहती हैं। सरिस्का में करीब 18 शावक हैं। इन सभी की निगरानी टीम की ओर से की जाती है।
जंगल में पेट्रोलिंग के लिए वनकर्मियों को अलर्ट रहकर कार्य करने के लिए कहा है। वह कोशिश करें कि पेट्रोलिंग के दौरान बाघ या बाघिन के आसपास न पहुंचें। ऐसे में वन्यजीव अपने बचाव के लिए हमला कर सकते हैं।
– संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्र निदेशक, सरिस्का

Hindi News / Alwar / रणथंभौर में बाघ के हमले से सरिस्का में अलर्ट, गर्मी में बदल रहा वन्यजीवों का स्वभाव, नजदीक न जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो