35 हजार से ज्यादा फर्म पंजीकृत
जानकारी के अनुसार अलवर संभाग में 35 हजार से ज्यादा फर्म व उद्योग पंजीकृत हैं। इनमें 27 हजार से ज्यादा नॉर्मल डीलर हैं, जो कि हर महीने जीएसटी देते हैं तथा 8 हजार से ज्यादा ऐसे व्यापारी हैं जो हर तीन महीने में जीएसटी देते हैं।ऑटोमोबाइल, फार्मा व मिनरल का बड़ा कारोबार
अलवर के मुय रूप से चार तरह की औद्योगिक इकाईयां चल रही हैं। इनमें मिनरल, ऑटोमोबाइल, केमिकल और फूड प्रोडक्ट हैं। भिवाड़ी व नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में ऑटोमोबाइल की करीब 700 कंपनियां चल रही हैं। फार्मा की भिवाड़ी में 50 से ज्यादा कपनियां संचालित हैं। इन कपनियां में तैयार होने वाला सामान देश-दुनियां में सप्लाई हो रहा है।अलवर में करीब 200 विदेशी कपनियों के प्लांट भी लगे हुए हैं। इसमें जापान की करीब 80 कपनियां शामिल हैं। इनमें 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया हुआ है। इन कंपनियों में 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इनमें जापान की होंडा, अमरीका की लुटिका, जर्मनी की ओकेप और डॉ. ओटकर, कोरिया की हेनन, यूके की लुटिका और कपारी इंजीनियरिंग आदि अलवर में लगी हुई हैं।