राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश सैनी ने बताया कि गंदे पानी से उठ रही बदबू की समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया समस्या समाधान की गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के नागरिकों ने भी खाई में भरे गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है।विद्यालय में 64 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत
प्रधानाध्यापक सैनी के अनुसार विद्यालय में 64 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय भवन के पीछे खाई में गंदा पानी व कचरा भरा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सरकार की ओर से उक्त विद्यालय के दो कमरों को जर्जर घोषित कर तोड़कर जमीदोज करने के आदेश हुए हैं। वर्तमान में विद्यालय दो कमरों व एक टीनशैड़ के नीचे चल रहा है। एक कमरे में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। उक्त कमरें में पोषाहार भी रखा हुआ है। कक्षा 6 के विद्यार्थियों को पीपल की छाव में व कक्षा 7 के विद्यार्थियों को टीनशैड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे कमरे में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जाता है। उक्त कमरे में कार्यालय बनाया हुआ है। साथ ही लाइब्रेरी भी खोली हुई है।………….लिखित में दिया जाएगा
राबाउप्रावि नम्बर दो के भवन के पीछे प्राचीन खाई में गंदा पानी व गंदगी जमा होने के सम्बन्ध में नगरपालिका के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी से मिलकर गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने तथा विद्यालय भवन के पीछे खाई के हिस्से का भरत कराने के लिए पत्र लिखकर दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भी लिखित में दिया जाएगा।लीलावती मीना, सीबीईओ, राजगढ़।
…………… सफाई जल्द कराई जाएगीप्राचीन खाई में गन्दा पानी भरा रहने के सम्बन्ध में शिकायत मिली है। मौका देखकर सफाई की कार्रवाई जल्द कराई जाएगी। जगदीश खींचड़, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, राजगढ़।