scriptमच्छर मार रहे डंक से बीमारियों का खतरा, प्राचीन खाई में गन्दा पानी भरा रहने से उठ रही दुर्गन्ध | Patrika News
अलवर

मच्छर मार रहे डंक से बीमारियों का खतरा, प्राचीन खाई में गन्दा पानी भरा रहने से उठ रही दुर्गन्ध

विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं कॉलोनी वासियों का जीना हो रहा मुश्किल

अलवरFeb 21, 2025 / 04:20 pm

Ramkaran Katariya

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: HDR ;
sceneMode: 2;
cct_value: 5100;
AI_Scene: (6, 2);
aec_lux: 114.0;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: 0;
weatherinfo: null;
temperature: 41;

राजगढ़. कस्बे के नवीन बस स्टैण्ड मार्ग स्थित राम नगर कॉलोनी के पास प्राचीन खाई में गंदा पानी भरा रहने से वातावरण दुर्गन्धमय हो रहा है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं कॉलोनी वासियों का जीना मुश्किल हो रहा हैं।नागरिकों ने बताया कि बस स्टैण्ड मार्ग स्थित रामनगर कॉलोनी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो के पीछे स्थित गहरी खाई में कस्बे के बहुत बड़े भाग का गंदा पानी जमा हो रहा है। गन्दे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण एकत्रित गन्दे पानी से दुर्गन्धमय उठ रही है। इसके अलावा मच्छरों के पैदा होने से रात्रि को लोगों का सोना मुश्किल हो रहा हैं। भीषण बदबू से रामनगर कॉलोनी, चाणक्यपुरी आदि क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो रहा हैं। इसके अलावा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो के विद्यार्थियोें को भीषण दुर्गन्ध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।नहीं हो रही सुनवाई

संबंधित खबरें

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश सैनी ने बताया कि गंदे पानी से उठ रही बदबू की समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया समस्या समाधान की गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के नागरिकों ने भी खाई में भरे गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है।विद्यालय में 64 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत
प्रधानाध्यापक सैनी के अनुसार विद्यालय में 64 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय भवन के पीछे खाई में गंदा पानी व कचरा भरा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सरकार की ओर से उक्त विद्यालय के दो कमरों को जर्जर घोषित कर तोड़कर जमीदोज करने के आदेश हुए हैं। वर्तमान में विद्यालय दो कमरों व एक टीनशैड़ के नीचे चल रहा है। एक कमरे में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। उक्त कमरें में पोषाहार भी रखा हुआ है। कक्षा 6 के विद्यार्थियों को पीपल की छाव में व कक्षा 7 के विद्यार्थियों को टीनशैड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे कमरे में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जाता है। उक्त कमरे में कार्यालय बनाया हुआ है। साथ ही लाइब्रेरी भी खोली हुई है।………….लिखित में दिया जाएगा
राबाउप्रावि नम्बर दो के भवन के पीछे प्राचीन खाई में गंदा पानी व गंदगी जमा होने के सम्बन्ध में नगरपालिका के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी से मिलकर गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने तथा विद्यालय भवन के पीछे खाई के हिस्से का भरत कराने के लिए पत्र लिखकर दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भी लिखित में दिया जाएगा।लीलावती मीना, सीबीईओ, राजगढ़।
……………

सफाई जल्द कराई जाएगीप्राचीन खाई में गन्दा पानी भरा रहने के सम्बन्ध में शिकायत मिली है। मौका देखकर सफाई की कार्रवाई जल्द कराई जाएगी।

जगदीश खींचड़, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, राजगढ़।

Hindi News / Alwar / मच्छर मार रहे डंक से बीमारियों का खतरा, प्राचीन खाई में गन्दा पानी भरा रहने से उठ रही दुर्गन्ध

ट्रेंडिंग वीडियो