scriptRajasthan Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बहन के सामने 2 भाइयों की तड़प-तड़प कर मौत | Road accident in Alwar, two brothers died | Patrika News
अलवर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बहन के सामने 2 भाइयों की तड़प-तड़प कर मौत

Rajasthan Road Accident: दुर्घटना में जुनैद की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि मोमीन बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिसके सिर में ट्रैक्टर से जुड़ी मिक्सर मशीन से चोट लग गई।

अलवरFeb 22, 2025 / 11:16 am

Rakesh Mishra

alwar road accident
राजस्थान के अलवर के बगड़ तिराह थाना क्षेत्र में केसरोली किले के समीप सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे। परिजनों ने बताया कि मृतक मंदू का बास साहडोली निवासी जुनैद (22) पुत्र समयदीन और उसके ताऊ का लड़का मोमीन (15) पुत्र अजरू खान कोई सामान लेने केसरोली मोड़ पर गए थे। उनकी बहन भी पीछे कार से आ रही थी।
इस बीच रास्ते में तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में जुनैद की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि मोमीन बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके सिर में ट्रैक्टर से जुड़ी मिक्सर मशीन से चोट लग गई।
दोनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके गांव साहडोली में मातम छा गया। मृतक के परिजनों ने रात को ही दोनों शवों के पोस्टमार्टम की मांग की। हालांकि रात होने की वजह से पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव सुपुर्द करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, महंत ब्रह्मपुरी का निधन, ट्रेलर से टकराई थी कार

इकलौता बेटा था जुनैद

मृतक जुनैद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। जबकि मोमीन दसवीं कक्षा का छात्र था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। इस दौरान परिजन और समाज के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Alwar / Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बहन के सामने 2 भाइयों की तड़प-तड़प कर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो