scriptशराब पीने के बाद जोर-जोर से बोल रहा था पिता, बेटे ने अमानवीय तरीके से कर दी हत्या | The father was talking loudly after drinking alcohol, the son beat him to death in an inhuman manner | Patrika News
अलवर

शराब पीने के बाद जोर-जोर से बोल रहा था पिता, बेटे ने अमानवीय तरीके से कर दी हत्या

गांव रालियावास में पिता के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करके हत्या करने के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

अलवरFeb 21, 2025 / 08:16 pm

Santosh Trivedi

father murder by son
भिवाड़ी। धारूहेड़ा पुलिस ने गांव रालियावास में पिता के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करके हत्या करने के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव रालियावास निवासी अरविंद कुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

संबंधित खबरें

गांव रालियावास निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 19 फरवरी को रात के समय उसका पति लालचंद घर की बैठक में शराब पीने के बाद जोर-जोर से बोल रहा था। उसने अपने पति को जोर जोर से बोलने व गाली-गलौज करने से मना किया, परंतु वह शांत नहीं हुआ।
इसी दौरान उसका छोटा बेटा अरविंद कुमार उर्फ मोनू वहां आ गया। जो उसके बेटे अरविंद उर्फ मोनू ने उसको कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता के साथ उसने मारपीट करना शुरू कर दी। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण कोई बचाव नहीं कर सका। उसके पति के चिल्लाने के बाद उसका बड़ा बेटा व आसपास के लोग भी वहां आ गए।
यह भी पढ़ें

महिला ने कहा- तू इतना क्यों झिझक रहा है… राजस्थान के इस शहर में पार्क में खुलेआम चल रहा देह व्यापार

इस दौरान उसके बेटे ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के आने से पहले ही उसका बेटा अरविंद उर्फ मोनू घर से फरार हो गया। बड़े बेटे मनोज ने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेफर कर दिया गया। 20 फरवरी को उसके पति ने दम तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Alwar / शराब पीने के बाद जोर-जोर से बोल रहा था पिता, बेटे ने अमानवीय तरीके से कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो