इधर एफसीआई गोदाम के आगे चाट की रेहडियों ने कब्जा जमाया हुआ है, जहां इसके शौकीनों के बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन कोढ़ में खाज का काम करते हैं। इससे भी एक कदम आगे स्थिति बैट्री से चलने वाले रिक्शा चालकों की है, जो सवारी लेने के लिए एक-दूसरे की होड़ में पूरा रास्ता ही जाम कर देते हैं। ज्ञात हो कि इस अव्यवस्था के कारण रविवार को अहिंसा सर्किल पर एक गोवंश के पैर पर वाहन चढ़ने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका उपचार कराया गया।
दिनभर आवागमन बाधित कठूमर रोड पर एक टायर फैक्ट्री के सामने रोड पर ही वाहनों की धुलाई करने से वहां फैलने वाले पानी को रोकने के लिए आधी सड़क पर मिट्टी की डोर (मेड) बनाई हुई है। कस्बे के इस मुख्य मार्ग पर दिनभर आवागमन बाधित रहता है। अलवर जयपुर जाने वाले साधनों सहित आसपास के गांवों के लिए भी यही मुख्य मार्ग है। जिस पर अधिकारी भी निकलते हैं, लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान देना उचित नहीं समझा। पुलिस भी नियमित गश्त पर रहती है, लेकिन अतिक्रमण पर कार्रवाई करना तो दूर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए हिदायत भी नहीं दी गई है। नगर पालिका इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बता कर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं। इस समस्या से आमजन को भारी परेशानी हो रही है।
डाल रखा है सामान कस्बे में जैन मंदिर से लेकर अहिंसा सर्किल तक के मार्ग के ऐसे ही हाल है, जहां नाले के ऊपर एवं उसके आगे तक बोर्ड, तख्त, पट्टियां, लोहे के जंगले, दरवाजे आदि रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। मनचाहे स्थान पर वाहनों के खड़े रहने से बार-बार जाम लगने से अधिक परेशानी होती है।
यह बोले जिम्मेदार कार्रवाई की जाएगी सड़क पर मििस्त्रयों का काम करना अथवा दुकानदारों का सामान रखना गैरकानूनी है। इस संबंध में जांच कर एवं निर्देश देकर कार्रवाई की जाएगी। श्यामसुंदर चेतीवाल, एसडीएम कठूमर।
……………… मिस्त्री मार्केट के लिए जगह दी हुई है पालिका की ओर से अलग से मिस्त्री मार्केट के लिए जगह दी हुई है। कई बार इन्हें यहां काम करने से मना किया है, लेकिन फिर भी इनका रोड पर कार्य करना जारी है। इन पर कार्रवाई करेंगे।
संजय गीजगढ़िया नगर पालिका, अध्यक्ष, खेरली। ………………… सहयोग के लिए तैयार है दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका का पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है। जब पालिका इमदाद चाहेगी उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार उपलब्ध कराया जाएगा। सड़क अथवा यातायात व्यवस्था को यह अतिक्रमण ही बिगाड़ता है।
धीरेंद्र गुर्जर थानाधिकारी, खेरली।