इस संबंध (Student death case) में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम लाऊ के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय राम को उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीन और अकर्मण्य मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में (Student death case) बीरसाय राम का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी निर्धारित किया गया है।
Student death case: बहन गोद में लेकर गई थी पैदल
लाऊ आश्रम में अध्ययनरत पहली कक्षा के छात्र अजीत की तबियत खराब होने पर उसका बेहतर इलाज कराने की बजाय अधीक्षक ने परिजन को बुलवाकर उसे घर (Student death case) भेज दिया था। पिता के घर में नहीं होने के कारण उसकी 15 वर्षीय बहन आश्रम आई थी।
फिर कोई साधन नहीं होने पर पैदल ही भाई को गोद में लेकर 5 किमी की दूरी तय की थी। इसके बाद छात्र की हालत और खराब हो गई थी और राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत (Student death case) हो गई थी।