scriptTeacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना | Teacher raped girl: 17 year old girl raped by teacher, pregnant | Patrika News
अंबिकापुर

Teacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना

Teacher raped girl: नाबालिग गर्भवती हुई तो मां ने की पूछताछ, बताया कि शिक्षक ने अगस्त माह में उसके साथ किया था बलात्कार, पुलिस ने भेजा जेल

अंबिकापुरFeb 06, 2025 / 05:58 pm

rampravesh vishwakarma

Teacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना

Demo pic

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार (Teacher raped girl) के मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा गर्भवती हो गई। उसकी मां ने पूछताछ की तो उसने शिक्षक की करतूत बताई। पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल आरोपी शिक्षक विक्रम सोनी की नाबालिग के घरवालों से जान-पहचान थी। ऐसे में वह उनके घर आना-जाना भी करता था। यहां शिक्षक उनकी 17 वर्षीय बेटी (Teacher raped girl) से भी बातचीत करता था। इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई।
पेट में उभार देख मां ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह गर्भवती है। पूछताछ में उसने बताया कि अगस्त माह में शिक्षक ने उसके साथ बलात्कार (Teacher raped girl) किया था, इसके बाद वह गर्भवती हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG crime news: थाने में भाई ने कहा- जेल प्रहरी अक्सर मेरी बहन से करता है छेड़छाड़, हत्या की देता है धमकी

Teacher raped girl: रिपोर्ट पर शिक्षक गिरफ्तार

शिक्षक की करतूत का पता चलते ही नाबालिग की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक (Teacher raped girl) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / Teacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना

ट्रेंडिंग वीडियो