scriptलपटी जलाशय से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, सूख रही गेहूं की फसल | Patrika News
अनूपपुर

लपटी जलाशय से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, सूख रही गेहूं की फसल

ग्रामीणों ने कहा- बांध का गेट खराब, नहीं रुकता पानी

अनूपपुरMar 03, 2025 / 11:57 am

Sandeep Tiwari

जनपद के ग्राम पंचायत लपटी में निर्मित जलाशय का पाली किसानों को नहीं मिल रहा है। जलाशय का गेट खराब होने के कारण हर समय यहां से पानी बहता रहता है। वहीं नहरों की सफाई नहीं होने के कारण अंतिम छोर के किसानों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1992 में लपटी जलाशय का निर्माण कराया गया था। इसके अंतर्गत जलाशय से 2.75 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण लपटी पंचायत से आमगांव पंचायत तक क्षेत्र के किसानों की 200 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के उद्देश्य से निर्मित कराया गया था । पिछले कई वर्षों से लपटी जलाशय का का गेट खराब हो गया है, इसलिए 12 महीने पानी बहता रहता है। बांध में पानी रुकता ही नहीं है। लपटी जलाशय के नहरों के साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य भी सही तरीके से नहीं कराया गया है। बांध का पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंच सके इसके लिए मार्च 2023 में अनूपपुर कलेक्टर ने तीन चरणों में 29 लाख 37 हजार रुपए मनरेगा के तहत स्वीकृत किए थे। जल संसाधन विभाग ने राशि का आहरण कर लिया और जो कार्य कराया वह भी किसानों के मतलब का साबित नहीं हो पाया।
सरपंच ने कहा- पानी नहीं मिल रहा

ग्राम पंचायत सरपंच जवाहर सिंह ने इस बारे में बताया कि जल संसाधन विभाग इसी जलाश को लेकर अपनी वाहवाही लूट रहा है। अभी अमरकंटक में महाशिवरात्रि मेला में विकास प्रदर्शनी में इसी जलाशय की फोटो लगाते हुए विभाग ने उपलब्धि बताई थी। दूसरी ओर इससे किसानों को फसल के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है और उनकी फसल सूख रही है।
बांध में नहीं रुकता पानी, किसान परेशान

जलाशय क्षेत्र से लगे हुए किसान भी इसकी वजह से परेशान है। किसान रामप्रसाद निवासी ग्राम पंचायत लपटी ने बताया कि बांध का गेट बरसों से खुला पड़ा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी आज तक मरम्मत नहीं हुई। बांध में पानी ही नहीं रुकता तो सिंचाई कहां से करेंगे। नहर में पानी बहुत दिनों से नहीं चला है न ही नहर की साफ सफाई हुई है।
शिकायत पर भी कोई नहीं सुनता

ग्राम पंचायत अमगवा निवासी लोक सिंह ने बताया कि जब से नहर बनी है तब से पानी नहीं चला। हम नाले के पानी से एक बार फसल सिंचाई कर पाते हैं। इसके बाद भगवान भरोसे हंै। गेहूं की फसल लगाई है लेकिन पानी के बगैर नुकसान हो रहा है। इस बार बरसात भी नहीं हुई किसान परेशान हंै। किसानों की फसल सूख रही है क्या करें कोई नहीं सुनता।

Hindi News / Anuppur / लपटी जलाशय से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, सूख रही गेहूं की फसल

ट्रेंडिंग वीडियो