सरपंच ने कहा- पानी नहीं मिल रहा ग्राम पंचायत सरपंच जवाहर सिंह ने इस बारे में बताया कि जल संसाधन विभाग इसी जलाश को लेकर अपनी वाहवाही लूट रहा है। अभी अमरकंटक में महाशिवरात्रि मेला में विकास प्रदर्शनी में इसी जलाशय की फोटो लगाते हुए विभाग ने उपलब्धि बताई थी। दूसरी ओर इससे किसानों को फसल के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है और उनकी फसल सूख रही है।
बांध में नहीं रुकता पानी, किसान परेशान जलाशय क्षेत्र से लगे हुए किसान भी इसकी वजह से परेशान है। किसान रामप्रसाद निवासी ग्राम पंचायत लपटी ने बताया कि बांध का गेट बरसों से खुला पड़ा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी आज तक मरम्मत नहीं हुई। बांध में पानी ही नहीं रुकता तो सिंचाई कहां से करेंगे। नहर में पानी बहुत दिनों से नहीं चला है न ही नहर की साफ सफाई हुई है।
शिकायत पर भी कोई नहीं सुनता ग्राम पंचायत अमगवा निवासी लोक सिंह ने बताया कि जब से नहर बनी है तब से पानी नहीं चला। हम नाले के पानी से एक बार फसल सिंचाई कर पाते हैं। इसके बाद भगवान भरोसे हंै। गेहूं की फसल लगाई है लेकिन पानी के बगैर नुकसान हो रहा है। इस बार बरसात भी नहीं हुई किसान परेशान हंै। किसानों की फसल सूख रही है क्या करें कोई नहीं सुनता।