अभियोजन ने 20 गवाहों के कथन कराए अभियोजन की तरफ से पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक राज गौरव तिवारी ने 20 गवाहों के कथन कराने के साथ 42 दस्तावेजों को सिद्ध किया और विवेचना में जब्त किए गए मृतिका के कपड़े, डीजल के गैलन, माचिस सहित 5 अति आवश्यक साक्ष्यों को पेश किया। मृत्यु कालिक कथन सिद्ध किए जाने की सभी आवश्यक शर्तों को सिद्ध कर सर्वोच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत पेश कर अभियोजन कथा को न्यायालय के समक्ष संदेह से परे सिद्ध किया। इससे संतुष्ट होकर अपर सत्र न्यायालय ने दंड से दंडित किया गया। आरोपी घटना के बाद 1 साल 4 माह 25 दिन तक पूर्व में भी जेल में रहा।