लापरवाहों पर की जाए कार्रवाई कलेक्टर ने कहा कि सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यों के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए, जिससे उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों के आधार सत्यापन की ई केवाईसी, आंगनबाड़ी केंद्र खुलने की स्थिति, नाश्ता एवं गर्म पका भोजन की स्थिति, टेक होम राशन (टीएचआर) की स्थिति की जानकारी लेकर पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में विधिवत एंट्री करने के निर्देश दिए तथा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।