scriptबाबा साहब की प्रतिमा पर पोती कालिख, सड़क पर उतरी बसपा और कांग्रेस, काटा बवाल | ruckus over Baba Saheb Ambedkar statue painted black in ashoknagar mp news | Patrika News
अशोकनगर

बाबा साहब की प्रतिमा पर पोती कालिख, सड़क पर उतरी बसपा और कांग्रेस, काटा बवाल

mp news: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोते जाने से बवाल मच गया। बसपा ने चक्काजाम किया, कांग्रेस धरने पर बैठी और हिंदू समाज ने साजिश बताकर आंदोलन की चेतावनी दी।

अशोकनगरMay 01, 2025 / 09:31 am

Akash Dewani

ruckus over Baba Saheb Ambedkar statue painted black in ashoknagar mp news
Ambedkar statue painted black: अशोकनगर शहर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर किसी ने कालिख पोत दी। पुराना बसस्टैण्ड स्थित पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे को अज्ञात व्यक्ति ने काले रंग से पोत दिया। घटना के संबंध में मनीष धुरेटे ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे को काले रंग से जगह-जगह पोल कर अपवित्र कर दिया।
शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। जिसे देख बसपा ने चक्काजाम कर नाराजगी जताई और कांग्रेस ने भी धरना दिया। वहीं हिंदू समाज ने इसे समाज को आपस में लड़ाने का षड़यंत्र बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
आंबेडकर प्रतिमा पर कालिख

बसपा ने किया चक्काजाम

मामला शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित आंबेडकर पार्क का है। जहां पर किसी ने बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे व आंखों पर काला रंग लगा दिया। जानकारी मिली तो रात करीब साढ़े 9 बजे बसपा नेताओं ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। कुछ देर बाद एसडीएम-तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे। भाजपा पार्षद के पति मनीष धुरेंटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े – 10वीं-12वीं के परिणाम जारी, हाईस्कूल में कोमल और 12वीं में रुद्रप्रताप रहे अव्वल

कांग्रेस ने दिया धरना

वहीं बुधवार को कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्क के पास धरना दिया और नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि यदि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

सकल हिंदू समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं बुधवार शाम को सकल हिंदू समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जापन दिया और कहा कि ‘असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर स्याही डालकर समाज को आपस में लड़ाने का षड़यंत्र रचा है। आरोपी किसी भी समाज या संगठन का हो, उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा निश्चित रूप से यह राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी तत्व है जो समाज के सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो सकल हिंदू समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।’

Hindi News / Ashoknagar / बाबा साहब की प्रतिमा पर पोती कालिख, सड़क पर उतरी बसपा और कांग्रेस, काटा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो