6 महीने पहले हुई थी शादी
बीना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 27 साल के कमल (बदला हुआ नाम) की शादी गंजबासौदा की 25 साल की डिंपल (बदला हुआ नाम) से छह साल पहले हुई थी। दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है। डिंपल दो माह पहले मायके गई थी, जहां से वह बेटी के साथ गायब हो गई। बेटी को लेकर अशोकनगर भागी पत्नी
अशोकनगर के शंकरपुर में वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। मायके पक्ष ने गंजबासौदा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर, कमल अपनी पत्नी डिंपल को ढूंढ रहा था। लोकेशन अशोकनगर की मिली तो गंजबासौदा के प्रधान आरक्षक के साथ वह अशोकनगर आया। पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी को कोतवाली में बुलाया। पत्नी ने कह दिया कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है। पति कमल मिन्नतें करता रहा लेकिन डिंपल ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और फिर प्यार!
डिपंल ने बताया कि छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई और प्रेम हो गया। दो महीने पहले वह प्रेमी के पास अशोकनगर आ गई। उन्होंने शादी कर ली है। डिंपल के साथ आई तीन साल की बेटी पिता को सामने देख मिलने रोती रही, लेकिन उसे पिता से नहीं मिलने दिया। बाद में डिंपल अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति कमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं तो कीपेड मोबाइल चलाता हूं लेकिन मैंने पत्नी को एंड्राइड मोबाइल दिलाया था, उसी ने पत्नी को दूर कर दिया।’