इन युवाओं का हुआ चयन
कॉल सेंटर के संचालन के लिए अभी तक 150 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है, जो फिलहाल प्रशिक्षण ले रहे हैं। एयरटेल में कुल 240 पदों में से 100 युवाओं का चयन हो चुका है, वहीं वोडाफोन-आइडिया के 100 में से 50 पद भरे जा चुके हैं। बीएसएनएल के लिए 100 पद उपलब्ध हैं, और जिओ के लिए वर्क-फ्रॉम-होम के अंतर्गत चयन प्रक्रिया जारी है। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए डीवीएस मिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्यायसिंह ने बताया कि आमतौर पर महानगरों में कॉल सेंटर बनाए जाते हैं, लेकिन अब छोटे शहरों में भी इसे शुरू कर युवाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
300 युवाओं को रोजगार देने का टारगेट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी सिलसिले में पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि हरिओम नायक, संजीव भारिल्ल, जिला मंत्री मनोज शर्मा, पार्षद महेंद्र भारद्वाज, प्रमेन्द्र तायडे, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी, सनत शर्मा, अशोक रघुवंशी, अतुल रघुवंशी और कार्यालय प्रभारी विष्णु शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान कॉल सेंटर के उद्घाटन की तैयारियों सहित अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने पर चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि इसी माह में 300 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। मिल रहा बेहतर प्रशिक्षण
शहर में स्पित इस कॉल सेंटर के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। कॉल सेंटर में कार्यरत युवाओं को कस्टमर के कॉल अटेंड कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टेक्नोटाक्स कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि कॉल सेंटर की शुरुआत हो चुकी है और अब दिल्ली तक के कॉल भी आने लगे हैं। पहले युवाओं को उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसके बाद उन्हें काम सौंपा जाएगा।
बेरोजगार युवा ले सकते हैं लाभ
शहर में रोजगार के इस नए अवसर का लाभ लेने के इच्छुक शिक्षित युवा शासकीय विधि महाविद्यालय मारूप जाकर अपना साक्षात्कार दे सकते हैं। इस कॉल सेंटर की स्थापना से जिले में रोजगार के नए द्वार खुल गए हैं, जिससे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।