scriptBudh Rashi Parivartan: 4 राशियों के लिए धन और तरक्की राह खोलेगा मकर राशि में बुध गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत | Budh Rashi Parivartan Makar Rashi january 2025 Mercury transit in Capricorn Career open way for wealth progress | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Rashi Parivartan: 4 राशियों के लिए धन और तरक्की राह खोलेगा मकर राशि में बुध गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत

Budh Rashi Parivartan Makar Rashi: 24 जनवरी को बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है। ग्रहों के राजकुमार और संवाद, व्यापार के कारक बुध धनु राशि से चलकर शनि की राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे। इससे 4 राशियों को विशेष आशीर्वाद मिलेगा। इनकी किस्मत चमक जाएगी। आइये जानते हैं लकी राशियों के नाम ..

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 03:56 pm

Pravin Pandey

Budh Rashi Parivartan Makar Rashi

Budh Rashi Parivartan Makar Rashi: बुध राशि परिवर्तन मकर राशि का प्रभाव

Budh Rashi Parivartan Makar Rashi January: हर ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर असर डालता है। अब 24 जनवरी शाम से मकर राशि में बुध का भ्रमण जिन 4 राशियों के करियर आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा, आइये जानते हैं उनका नाम

बुध के मकर राशि में गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

बुध के मकर राशि में गोचर से मेष राशि वालों का करियर और व्यावसायिक जीवन प्रभावित होगा। इस समय मेष राशि वाले अपने कार्यक्षेत्र में बहुत प्रभावशाली रहेंगे। अपनी प्रजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल से सभी लोगों को प्रभावित करेंगे।
करियर में नए अवसर पाएंगे और आपके प्रयासों का सराहना होगी। बुध के प्रभाव से आपके विचार स्पष्ट रहेंगे और ठोस योजना बनाकर कार्यक्षेत्र में सफलता पाएंगे। अपने घर में बुध यंत्र स्थापित करें। यह यंत्र आपकी ऊर्जा को संतुलित करेगा और बुध ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाएगा।

मकर राशि में बुध गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

मकर राशि में बुध गोचर कर्क राशि वालों के साझेदारी और सहयोग के भाव पर असर डालेगा। चाहे ये पार्टनरशिप व्यवसाय से जुड़ी हो या व्यक्तिगत संबंधो से, इस समय इनका महत्व और अधिक बढ़ेगा। इसका अर्थ हुआ आपका लाइफ पार्टनर अधिक समझदार बनेगा और आपको स्वतंत्रता के साथ सांस लेने का मौका दे सकता है।
पहले से किए गए कार्यों का लाभ आपको इस समय मिल सकता है, और भविष्य में नई साझेदारियां करने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही मोदक और लड्डू का भोग लगाना भी शुभ रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Magh Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि, जानें डेट और महत्व

कुंभ राशि पर बुध गोचर का असर

कुंभ राशि वालों को बुध गोचर विदेशों से जुड़े कार्यों और अवसरों के मौके दे सकता है। इस समय आप विदेशी ग्राहकों, विक्रेताओं, या साझेदारों के संपर्क में आएंगे और अपने काम या जुनून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का मौका पाएंगे।
आपको अपनी प्रतिभा को बड़े और व्यापक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। मकर राशि में बुध गोचर कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है और आपके कार्यक्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगा। बुधवार के दिन उपवास करें और जरूरतमंदों को सौंफ का दान करें।
ये भी पढ़ेंः

Leader In Kumbh History: कुंभ में गांधीजी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी कर चुके हैं स्नान, जानें और कौन से बड़े नेता कर चुके हैं मेले में शिरकत

मीन राशि पर मकर राशि में बुध गोचर का प्रभाव

मीन राशि वालों के लिए बुध गोचर सौभाग्य और प्रसन्नता लेकर आएगा। इस दौरान मीन राशि वालों को अपने प्रयासों का अच्छा लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से आप मजबूत बनेंगे। बुध ग्रह आपके संवाद कौशल को निखारेगा।
विशेष रूप से कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग, वीडियो मेकिंग, राइटिंग, ब्लॉगिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस समय अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। आपको नए अवसर मिलेंगे और आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। इस समय जितना संभव हो विशेष रूप से बुधवार को हरे कपड़े पहनें, लाभ होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Rashi Parivartan: 4 राशियों के लिए धन और तरक्की राह खोलेगा मकर राशि में बुध गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो