मिली जानकारी के अनुसार भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर का उनके गांव से कुछ ही दूरी पर रसूलपुर अहमद अली गांव में नलकूप है, जिससे उनके खेतों की सिंचाई होती है। सोमवार रात हौसला बुलंद चोर उनके नलकूप के दरवाजे में बंद ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और उसमें लगे दो विद्युत मोटर खोलकर उठा ले गए। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब एमएलसी के पुत्र वहां गए तो घटना की जानकारी हुई। सत्ता पक्ष के नेता के यहां चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति तमाम तरह की चर्चा होने लगी।