मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी लाल धारी जो की तहबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि अवैध असलहे को बनाने का काम काफी समय से कर रहा है। कुछ वर्षों बाद काम छोड़ दिया था। इसके साथ ही रोजी-रोटी में दिक्कत होने के कारण दोबारा से काम करना शुरू कर दिया और कबाड़ी की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीद लाता हूं। जब सब सो जाते हैं तो धीरे-धीरे अपने घर में ही इन हथियारों को बनाने का काम किया जाता है और बाजार में अच्छे दाम मिलने पर बेच दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपी लाल धारी पर 2 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी भी तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के इस ऑपरेशन में तहबरपुर थाने के प्रभारी चंद्रदीप कुमार और स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल है।