कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान शुरू
बगरू@पत्रिका. कस्बे के सुनारों का मोहल्ला गणेश चौक स्थित भोमिया महाराज मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय शत चंडी अनुष्ठान, दुर्गा माता मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस दौरान कस्बे के जुगल दरबार मंदिर परिसर से सांवा की बगीची बालाजी मंदिर महंत पुरुषोत्तमदास महाराज के सान्निध्य में आचार्य […]


दुर्गा माता मूर्ति स्थापना
बगरू@पत्रिका. कस्बे के सुनारों का मोहल्ला गणेश चौक स्थित भोमिया महाराज मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय शत चंडी अनुष्ठान, दुर्गा माता मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस दौरान कस्बे के जुगल दरबार मंदिर परिसर से सांवा की बगीची बालाजी मंदिर महंत पुरुषोत्तमदास महाराज के सान्निध्य में आचार्य पं. कृष्णावतार शास्त्री की ओर से विधिवत कलशों की पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया गया। गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए गणेश चौक सुनारों का मोहल्ला में स्थित भोमिया मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में कलश लेकर चल रही महिलाओं में आए गंगा मैया के भाव तथा गाजे-बाजे की मधुर धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
Hindi News / Bagru / कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान शुरू