scriptकलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान शुरू | Nine-day Shatchandi ritual begins with Kalash Yatra | Patrika News
बगरू

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान शुरू

बगरू@पत्रिका. कस्बे के सुनारों का मोहल्ला गणेश चौक स्थित भोमिया महाराज मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय शत चंडी अनुष्ठान, दुर्गा माता मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस दौरान कस्बे के जुगल दरबार मंदिर परिसर से सांवा की बगीची बालाजी मंदिर महंत पुरुषोत्तमदास महाराज के सान्निध्य में आचार्य […]

बगरूJun 26, 2025 / 05:38 pm

Ramakant dadhich

दुर्गा माता मूर्ति स्थापना

दुर्गा माता मूर्ति स्थापना

बगरू@पत्रिका. कस्बे के सुनारों का मोहल्ला गणेश चौक स्थित भोमिया महाराज मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय शत चंडी अनुष्ठान, दुर्गा माता मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ प्रारंभ हुआ। इस दौरान कस्बे के जुगल दरबार मंदिर परिसर से सांवा की बगीची बालाजी मंदिर महंत पुरुषोत्तमदास महाराज के सान्निध्य में आचार्य पं. कृष्णावतार शास्त्री की ओर से विधिवत कलशों की पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया गया। गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए गणेश चौक सुनारों का मोहल्ला में स्थित भोमिया मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में कलश लेकर चल रही महिलाओं में आए गंगा मैया के भाव तथा गाजे-बाजे की मधुर धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

Hindi News / Bagru / कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी अनुष्ठान शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो