scriptकृत्रिम गर्भाधान से गाय के अब सिर्फ बछिया लेगी जन्म | Patrika News
बगरू

कृत्रिम गर्भाधान से गाय के अब सिर्फ बछिया लेगी जन्म

कोटपूतली. पशुपालन विभाग की योजना के तहत अब कृत्रिम गर्भाधान के जरिए सिर्फ बछड़ियों व पाड़ियों का जन्म होगा, जिससे न केवल दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि पशुओं की नस्ल में भी सुधार होगा। इस प्रयास से बेसहारा नंदियों की समस्या कम होगी और शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इस […]

बगरूJun 19, 2025 / 04:57 pm

Ramakant dadhich

जिले में 200 गौवंश व 200 भैंस वंश के लगेंगे डोज।

जिले में 200 गौवंश व 200 भैंस वंश के लगेंगे डोज।

कोटपूतली. पशुपालन विभाग की योजना के तहत अब कृत्रिम गर्भाधान के जरिए सिर्फ बछड़ियों व पाड़ियों का जन्म होगा, जिससे न केवल दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि पशुओं की नस्ल में भी सुधार होगा। इस प्रयास से बेसहारा नंदियों की समस्या कम होगी और शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इस योजना के तहत उत्तम किस्म के गौ वंश व भैसवंश के सीमन की डोज से कृत्रिम गर्भाधान कराया जाएगा। केंद्र सरकार की सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिले को पहले चरण में 400 डोज प्राप्त हुए हैं। इनमें 200 गौवंश व 200 भैंस वंश के डोज शामिल हैं। योजना के तहत पशुपालन विभाग की ओर से उन पशुपालकों को यह डोज मुहैया कराई जाएगी जो दूध उत्पादन और पशु नस्ल सुधार में रुचि रखते हैं। सेक्स सॉर्टेड सीमन का उपयोग करने से 90 प्रतिशत से अधिक संभावना होती है कि केवल बछडिय़ां व पाड़ी ही जन्म लेगी। मादा के जन्म लेने पर पशुपालक इनको सड़कों पर निराश्रित नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा मादा के जन्म लेने से इसका सीधा असर दूध उत्पादन पर होगा। मादा अधिक होने से दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इससे पशुपालकों को आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। बैल व पाडे नहीं होने से बेसहारा नंदी की संख्या भी कम होगी।
जिले में गाय व भैंस की संख्या…

ब्लाक गाय भैंस बकरी भेड़

कोटपूतली 6806 72760 17253 10687

बहरोड 13100 65738 8904 1634

नीमराणा 10004 45832 10353 907

बानसूर, 22509 122466 34991 9196
नारायणपुर 7260 45520 19025 1584

पावटा 95828 57354 25948 3399

विराटनगर 10221 42725 45193 1938

यह है योजना

सरकार की ओर से इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। पशुपालकों से प्रति डोज 70 रुपए लेकर कृत्रिम गर्भाधान करवाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर इन डोज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि गांवों के पशुपालक भी इसका लाभ उठा सकें। पशुपालक से दस रुपए परीक्षण शुल्क वसूल किया जाएगा। पशु को गर्भाधान की डोज लगने पर उस पर टैग लगाया जाएगा। जिससे उस पर निगरानी रखी जा सकेगी।
इनका कहना……

– अब कृत्रिम गर्भाधान के जरिए सिर्फ बछड़ी व पाड़ी का जन्म होगा, जिससे न केवल दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि पशुओं की नस्ल में भी सुधार होगा। इस प्रयास से बेसहारा नंदियों की समस्या भी कम होगी। जिले में 200 गौवंश व 200 भैंस वंश के लिए डोज मिले हैं।
डॉ. हरीश गुर्जर, उप निदेशक

पशुपालन विभाग, कोटपूतली

Hindi News / Bagru / कृत्रिम गर्भाधान से गाय के अब सिर्फ बछिया लेगी जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो