scriptBallia News: पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव | Ballia News: Major reshuffle in police department, change in jurisdiction of 5 officers | Patrika News
बलिया

Ballia News: पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिले के 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

बलियाFeb 09, 2025 / 09:30 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिले के 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू कर दी है। सिर्फ बांसडीह सीओ प्रभात कुमार को छोड़ कर सभी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

नए फेरबदल के अनुसार, बैरिया के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद उस्मान को सदर का प्रभार दिया गया है। रसड़ा के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी को बैरिया भेजा गया है। सदर के मौजूदा क्षेत्राधिकारी श्यामकांत को नगर क्षेत्र का नया प्रभारी बनाया गया है। सिकंदरपुर के क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा को रसड़ा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार को सिकंदरपुर का नया प्रभारी बनाया गया है।
सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने नए क्षेत्रों में थानों के कार्यों के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं का भी कार्यभार संभालेंगे। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 5 क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो