scriptCG Crime News: रंजिश को लेकर दो युवकों ने हथियार से किया हमला, इस हाल में पहुंचा अस्पताल, मचा बवाल | CG Crime News: 2 youths attacked with weapons due to enmity | Patrika News
बालोद

CG Crime News: रंजिश को लेकर दो युवकों ने हथियार से किया हमला, इस हाल में पहुंचा अस्पताल, मचा बवाल

Crime News: ग्राम डौकीडीह में आपसी रंजिश के कारण दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बालोदJul 23, 2025 / 12:50 pm

Khyati Parihar

Crime News ( फोटो - प्रतिकात्मक )

Crime News ( फोटो – प्रतिकात्मक )

CG Crime News: ग्राम डौकीडीह में आपसी रंजिश के कारण दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज गुंडरदेही के निजी अस्पताल में चल रहा है।

संबंधित खबरें

गुंडरदेही पुलिस के अनुसार, युवक के दोनों पैर, दोनों हाथ, कमर व पेट में गंभीर चोट लगी है। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। शशिकांत चंद्राकर 25 वर्ष रोज की तरह अपने च्वाइस सेंटर की दुकान पर काम कर रहा था, इस दौरान गांव के ही दो युवक लेखेंद्र साहू पिता मुकेश साहू उम्र 20 वर्ष और जतिन साहू पिता राजू साहू 19 वर्ष फोटो कॉपी कराने का बहाना कर दुकान में घुसे। मौका पाते ही दुकान का शटर गिराकर शशिकांत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को खोज रही है।

यह है पूरा मामला

पुलिस थाना के मुताबिक 18 जुलाई को लगभग शाम 7.30 बजे टिकेश साहू एवं मनीष साहू मोटरसाइकिल से निजी काम से जा रहे थे। इस बीच गांव के युवक शशिकांत चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, ऋषभ यादव, डोमेश यादव, टिकेश्वर यादव ने कट मारकर बाइक चलाते हो, कहकर डंडे और बांस के कमचिल एवं बैट से मारपीट कर दी। जिससे दोनों युवकों को चोट आई। पीड़ितों के परिजनों ने गुंडरदेही थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संतुष्टिजनक कार्रवाई नहीं होने से लेखेंद्र साहू एवं जतिन साहू ने शशिकांत चंद्राकर पर हमला कर दिया।

Hindi News / Balod / CG Crime News: रंजिश को लेकर दो युवकों ने हथियार से किया हमला, इस हाल में पहुंचा अस्पताल, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो