scriptकाम अधूरा हुआ तो तुम्हारा बेटे और पत्नी की हो जाएगी मौत, डरकर बैंक कर्मी ने दे दिए 17 लाख रुपए, फिर… | Fraud News: Bank employee lost 17 lakh rupees due to black magic | Patrika News
बालोद

काम अधूरा हुआ तो तुम्हारा बेटे और पत्नी की हो जाएगी मौत, डरकर बैंक कर्मी ने दे दिए 17 लाख रुपए, फिर…

Fraud News: तंत्र-मंत्र के चक्कर फंसाकर दोगुना रकम कमाने और बेटे-पत्नी की मौत का डर दिखाकर एक बैंक कर्मी से 17 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है…

बालोदJul 22, 2025 / 01:52 pm

चंदू निर्मलकर

Faud news

तंत्र-मंत्र के चक्कर में बैंक कर्मी ने गंवाए 17 लाख रुपए ( File Photo Patrika )

Fraud News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर बैंक कर्मी 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हो गया। बैंक कर्मी की शिकायत पर पुरूर ने में धारा 3(5), 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Balod news) पुलिस को प्रार्थी जीवन लाल साहू पिता रामचरण साहू (62) निवासी पुरूर ने बताया कि ठगी करने वाला लखनऊ (उप्र) निवासी शाहबाज अली है।

Fraud News: समोहित कर लूट लिए 57 हजार ​फिर..

4 अगस्त 2024 को हरियाली के दिन काले रंग की कार में शाहबाज अली और एक अन्य व्यक्ति उसके जनरल स्टोर्स दुकान में आए। उन्होंने कहा कि तुम सज्जन व्यक्ति हो। धान, धर्म-कर्म में विश्वास रखते हो। मैं तंत्र साधना जानता हूं, आपको धन दौलत दिला दूंगा। दुकान का बंधन कर दूंगा तो अच्छी चलेगी। परिवार को भी सुरक्षा दूंगा। इसके लिए कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा। इस दौरान मुझे समोहित कर 57 हजार रुपए ले लिया। दुकान बांधने के लिए एक ताबीज और पीतल का कील दिया। दुकान में लगभग 30 मिनट रहे।

हर सप्ताह आकर रकम लेता था

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह व्यक्ति हर सप्ताह धमतरी के टाटा मोटर्स रायपुर रोड के पास मिलने के लिए आता और तंत्र मंत्र पूरा नहीं होने की बात कहकर रकम लेता। इस तरह 17 लाख 8 हजार 921 रुपए ले लिया। जब तक तंत्र-मंत्रपूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी को कुछ नहीं बताना, नहीं अनिष्ट हो जाएगा।

सउदी अरब जाने के नाम पर भी रकम ली

लगभग डेढ़ माह बाद मोबाइल पर कॉल कर कहने लगा कि उसे तांत्रिक साधना करने के लिए सउदी अरब जाना पड़ेगा। इसके लिए और रकम देनी होगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बैंक डिटेल वाट्सऐप पर भेजा। खातेदार का नाम शाहबाज अली था। वह डराने लगा कि तुम्हारा काम अधूरा रहने पर बेटे और पत्नी की मृत्यु हो जाएगी।

अनिष्ट होने का दिखाया डर

मैं डर गया और अपने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पुरूर के माध्यम से उसके खाते में रकम भेज दिया। इसके बाद मैंने कहा कि अब और रकम नहीं दे सकता। मैं कर्जदार हो गया हूं। मेरी रकम वापस कर दो, लेकिन उसने मना कर दिया। तंत्र साधना अधूरा छोड़ने पर अनिष्ट हो जाएगा। रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बस्तर में भी 30-35 लोगों के घर तांत्रिक साधना कर लाभ पहुंचाया है। तुम्हे भी एक साल का इंतजार करना पड़ेगा। तब अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गई है।

Hindi News / Balod / काम अधूरा हुआ तो तुम्हारा बेटे और पत्नी की हो जाएगी मौत, डरकर बैंक कर्मी ने दे दिए 17 लाख रुपए, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो