scriptCGPSC Exam: कल होगी CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले देखें महत्वपूर्ण निर्देश नहीं तो… | CGPSC Exam: Important instructions for CGPSC preliminary exam | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CGPSC Exam: कल होगी CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले देखें महत्वपूर्ण निर्देश नहीं तो…

CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा के सबंध में आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

बलोदा बाज़ारFeb 08, 2025 / 01:42 pm

Khyati Parihar

CGPSC Exam: कल से शुरू होगी CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले देखें महत्वपूर्ण निर्देश नहीं तो...
CGPSC Exam: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण ये कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र की मूल प्रति लानी होगी।
पहचान पत्र में वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, छात्र पहचान पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, आदि में से कोई एक दस्तावेज वैध होगा। अगर अभ्यर्थी का नाम या फोटो पहचान पत्र से मेल नहीं खाता है, तो उन्हें नाम परिवर्तन से संबंधित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें

CGPSC Exam: 9 फरवरी को होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, जानें कब जारी होंगे प्रवेश पत्र

परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा

यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद आता है, तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता। जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 3595 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में दाऊ कल्याणसिंह शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज, पण्डित च₹पाणि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, आरकेजी हायर सेकेंडरी स्कूल कोकी, आदि शामिल हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / CGPSC Exam: कल होगी CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले देखें महत्वपूर्ण निर्देश नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो