scriptकिसान नेता शांताकुमार पंजाब में सडक़ दुर्घटना में घायल सीएम के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से बेंगलूरु लाया गया | Farmer leader Shantakumar injured in a road accident in Punjab, brought to Bengaluru by air ambulance on CM's instructions | Patrika News
बैंगलोर

किसान नेता शांताकुमार पंजाब में सडक़ दुर्घटना में घायल सीएम के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से बेंगलूरु लाया गया

पटियाला में एक दुर्घटना में घायल किसान नेता कुरुबुर शांताकुमार को मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के हस्तक्षेप के बाद रविवार को बेंगलूरु लाया गया। शांताकुमार गन्ना उत्पादक संघ और रैयता संगठनने गला ओक्कुटा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, 14 फरवरी को पंजाब के पटियाला में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे।

बैंगलोरFeb 16, 2025 / 10:10 pm

Sanjay Kumar Kareer

shantakumar
बेंगलूरु. पटियाला में एक दुर्घटना में घायल किसान नेता कुरुबुर शांताकुमार को मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के हस्तक्षेप के बाद रविवार को बेंगलूरु लाया गया। शांताकुमार गन्ना उत्पादक संघ और रैयता संगठनने गला ओक्कुटा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, 14 फरवरी को पंजाब के पटियाला में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे।
शांताकुमार और संयुक्त किसान मोर्चा के जगजीत सिंह डल्लेवाल कुछ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा के संबंध में केंद्र सरकार के साथ बैठक में भाग लेने जा रहे थे, तभी उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी गई।
शांताकुमार को पहले पटियाला के सरकारी राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें चंडीगढ़ से एयर एम्बुलेंस द्वारा बेंगलूरु लाने की व्यवस्था की। शांताकुमार को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Bangalore / किसान नेता शांताकुमार पंजाब में सडक़ दुर्घटना में घायल सीएम के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से बेंगलूरु लाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो