scriptझुलसाने लगी है सूरज की तीव्र किरणें, पारा 33 डिग्री, कलबुर्गी, दावणगेरे और चित्रदुर्ग का पारा भी चढ़ा | The sun's intense rays have started scorching, the mercury is 33 degrees, Bangalore's temperature will reach above 34 degrees in the next 36 hours | Patrika News
बैंगलोर

झुलसाने लगी है सूरज की तीव्र किरणें, पारा 33 डिग्री, कलबुर्गी, दावणगेरे और चित्रदुर्ग का पारा भी चढ़ा

बेंगलूरु का मिजाज अब गर्म होने लगा है। साफ आसमान और शुष्क मौसम में असामान्य रूप से उच्च तापमान अभी से पसीने छुड़ा रहा है। सूरज की तेज किरणें शरीर के जिन हिस्सों को छू रही है वहां जलन पैदा होने लगा है और राहगीरों को छांव की तलब होने लगी है।

बैंगलोरFeb 16, 2025 / 10:36 pm

Sanjay Kumar Kareer

hot-bengaluru
बेंगलूरु. खुशगवार मौसम के चलते खास आकर्षण पैदा करने वाले बेंगलूरु का मिजाज अब गर्म होने लगा है। साफ आसमान और शुष्क मौसम में असामान्य रूप से उच्च तापमान अभी से पसीने छुड़ा रहा है। सूरज की तेज किरणें शरीर के जिन हिस्सों को छू रही है वहां जलन पैदा होने लगा है और राहगीरों को छांव की तलब होने लगी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान में यह बढ़ोतरी आने वाले दिनों में जारी रहेगी। रविवार को बेंगलूरु का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से लगभग 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अगले 36 घंटों में शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। न्यूनतम तापमान भी 18.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में तेज गर्मी के बावजूद रातें अभी भी सकूं भरी हैं। अभी भी रात में गुलाबी सर्दी महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बेंगलूरु ही नहीं, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी आदि जिलों में भी तापमान तेजी से बढ़ा है। दक्षिण कर्नाटक में सबसे अधिक गर्म दावणगेरे रहा जहां तापमान 35.8 डिग्री तक पहुंच चुका है। चित्रदुर्ग में भी पारा 35 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि मंड्या का तापमान 34 डिग्री हो चुका है। उत्तर कर्नाटक में सबसे गर्म कलबुर्गी रहा जहां तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस हो चुका है। तटीय कर्नाटक में कारवार सबसे अधिक गर्मी महसूस की जा रही है। कारवार में पारा 36.6 डिग्री तक चढ़ गया है।

बदलने लगा है मौसम का रुख

दरअसल, बेंगलूरु में मौसम का रुख अब बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 1990 से 2020 तक तीन दशकों के दौरान फरवरी महीने का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री के आसपास रहा है। लेकिन, अब पिछले कुछ वर्षों से यह ट्रेंड बदला है। अब फरवरी में ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। फरवरी में सबसे अधिक तापमान वर्ष 2005 में 17 तारीख को दर्ज किया गया। उस दिन बेंगलूरु का तापमान 35.9 डिग्री तक पहुंच गया था। फरवरी महीने में सबसे कम तापमान 1884 में 6 तारीख को दर्ज किया गया। उस दिन न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

अभी बढ़ेगी गर्मी

आमतौर पर, बेंगलूरु गर्मियों के दौरान ठंडी रातों का अनुभव करता है। यह इस शहर की विशेषता भी है। दिन की चिलचिलाती गर्मी के बाद रात में राहत मिल जाती है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों के दौरान अप्रेल, मई के दौरान रातें भी काफी गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 36 घंटों के दौरान बेंगलूरु का आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

Hindi News / Bangalore / झुलसाने लगी है सूरज की तीव्र किरणें, पारा 33 डिग्री, कलबुर्गी, दावणगेरे और चित्रदुर्ग का पारा भी चढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो