scriptनरेश मुनि से मिलने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कटारिया | Governor Kataria reached the hospital to meet Naresh Muni | Patrika News
बैंगलोर

नरेश मुनि से मिलने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कटारिया

बेंगलूरु. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भगवान महावीर जैन अस्पताल में इलाजरत नरेश मुनि मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। साध्वी दर्शनप्रभा को 50 वें दीक्षा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुनि व साध्वी को आदर की चादर भेंट की।गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री महावीरचंद मेहता ने […]

बैंगलोरFeb 14, 2025 / 06:32 pm

Bandana Kumari

बेंगलूरु. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भगवान महावीर जैन अस्पताल में इलाजरत नरेश मुनि मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। साध्वी दर्शनप्रभा को 50 वें दीक्षा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुनि व साध्वी को आदर की चादर भेंट की।गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री महावीरचंद मेहता ने बताया कि नरेश मुनि का एंजियोप्लास्टी ऑपरेशन हुआ है, जिसमें एक स्टंट लगाया गया है। इस मौके पर महावीर जैन अस्पताल के मोहनलाल रांका, पारसमल भंडारी, श्रीप्रकाश, डॉ छल्लाणी, डॉ योगेश कोठारी व टीम, गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख मार्गदर्शक मीठालाल भंसाली, बाबूलाल रांका, अध्यक्ष नेमीचंद सालेचा, उपाध्यक्ष उत्तमचंद रातडि़या, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुलेछा, नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष राकेश लुकड़, मंत्री पवन भंसाली आदि मौजूद थे ।

Hindi News / Bangalore / नरेश मुनि से मिलने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कटारिया

ट्रेंडिंग वीडियो