scriptनुक्कड़ नाटक से टीबी के प्रति किया जागरूक | Patrika News
बैंगलोर

नुक्कड़ नाटक से टीबी के प्रति किया जागरूक

मैसूरु. स्वास्थ्य विभाग और राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत विश्वेश्वरय्या सर्कल पर टीबी की हार-भारत की जीत नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नाटक में क्षयरोग के कारण, लक्षण, बचाव व उपायों को अभिनय के माध्यम से […]

बैंगलोरFeb 13, 2025 / 07:47 pm

Bandana Kumari

मैसूरु. स्वास्थ्य विभाग और राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत विश्वेश्वरय्या सर्कल पर टीबी की हार-भारत की जीत नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नाटक में क्षयरोग के कारण, लक्षण, बचाव व उपायों को अभिनय के माध्यम से दर्शाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र के सहायक निदेशक डाॅ. लक्ष्मी नारायण शेणॉय ने टीबी मुक्त भारत के लिए सरकार की ओर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. राधाकृष्णराम राव ने कॉलेज के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्सालय के रेजिडेंट चिकित्सक डाॅ. शशिरेखा एच.ए. प्रोफेसर डॉ. सुधींद्र नवले, डॉ. वासुदेव चाटे, डॉ. प्रकाश, विभागाध्यक्ष डाॅ. वेंकटकृष्ण के.वी. यशविनी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / नुक्कड़ नाटक से टीबी के प्रति किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो