scriptपुलिस बेखबर: टापरा भाड़े पर लेकर करते हैं ऐसा काम, रात तक धड़ल्ले से चलता है खेला | Police Unaware About Illegal Gambling Club In Rented House Biggest Gamblers Come From Gujarat-MP | Patrika News
बांसवाड़ा

पुलिस बेखबर: टापरा भाड़े पर लेकर करते हैं ऐसा काम, रात तक धड़ल्ले से चलता है खेला

Illegal Gambling Club In Rented Hut: गेहूं की खड़ी फसल के बीच टापरा भाड़े पर लेकर क्लब संचालित किया जा रहा है। दोपहर बाद से शुरू होने वाला खेला यहां रात तक धड़ल्ले चल रहा है।

बांसवाड़ाMar 18, 2025 / 11:23 am

Akshita Deora

Banswara Crime News: बांसवाड़ा शहर में जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाइयों के बावजूद नीत-नए खुल रहे ठिकानों से युवा लुट रहे हैं। यहां भंडारिया रोड से सटे डूंगरे पर बने टापरे में अवैध रूप से क्लब चलाकर लाखों का जुआ खेला जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार यहां नहर के किनारे डूंगरे पर गेहूं की खड़ी फसल के बीच टापरा भाड़े पर लेकर क्लब संचालित किया जा रहा है। दोपहर बाद से शुरू होने वाला खेला यहां रात तक धड़ल्ले चल रहा है, वहीं पड़ोसी मध्यप्रदेश के रतलाम, झाबुआ और गुजरात के दाहोद से भी जुआरी यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा इधर कॉलेज रोड पर कब्रिस्तान के पीछे कुछ खाईवालों ने नया ठिकाना खोला है, जहां शहर के युवा रोज जुआ खेलने पहुंचते हैं। दोनों क्लबों में ताश के पत्तों पर हजारों-लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया: लड़की बोली, ‘500 रुपए एक घंटे के लगेंगे, पुलिस की कोई चिंता मत करना; हर महीने पैसा जाता है’

गौरतलब है कि होली से एक दिन पहले कोतवाली पुलिस और डीएसटी ने मदार कॉलोनी क्षेत्र की जाफलवाड़ी में दबिश देकर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश के पत्ते और 22 हजार आठ रुपए नकदी बरामद की थी। इसके अलावा होली के सप्ताहभर पहले मुहिम चलाकर गली-कूंचों में सट्टे की पर्चियां काटते पाए जाने पर धरपकड़ कर पुलिस ने गेंबलिंग एक्ट के तहत करीब एक दर्जन केस दर्ज किए।

बड़ी कार्रवाइयों पर किया शहर का रुख

जानकारों के अनुसार जिले के सरहदी दानपुर व पाटन क्षेत्र में अवैध जुआघरों पर पूर्व में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। उसके बाद खाईवालों ने बांसवाड़ा शहर में ही सूने ठिकाने तलाशते हुए अपना अवैध कारोबार शुरू किया है।

Hindi News / Banswara / पुलिस बेखबर: टापरा भाड़े पर लेकर करते हैं ऐसा काम, रात तक धड़ल्ले से चलता है खेला

ट्रेंडिंग वीडियो