करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम
Contract Worker Electric Shock: घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। हरनावदाशाहजी-छीपाबड़ौद सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
Baran News: बारां के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव के पास स्थित 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक संविदा कर्मी 11 केवी लाइन के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों हाथ के पंजे कटकर अलग हो गए। गंभीर हालत में घायल को तुरंत इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। हरनावदाशाहजी-छीपाबड़ौद सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लकड़ियां व झाड़ डालकर पिछले 5 घंटे से रास्ता बंद है।
ग्रामीणों की मांग – पीड़ित परिवार को नौकरी और 50 लाख का मुआवजा
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने घायल कर्मी के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही हरनावदाशाहजी के सहायक अभियंता विकास महावर, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप, ललित सोनी, थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी और सारथल थानाधिकारी गिर्राज गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जिला कलक्टर और उपजिला कलक्टर मौके पर आकर सहायता की घोषणा नहीं करेंगे, वे नहीं हटेंगे।
Hindi News / Baran / करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम