scriptकरंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम | Contract Worker Got 11 KV Electric Shock In 33KV Grid Sub Station Baran Both Hands Cut Refer To Kota In Critical Condition | Patrika News
बारां

करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम

Contract Worker Electric Shock: घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। हरनावदाशाहजी-छीपाबड़ौद सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

बारांFeb 25, 2025 / 03:35 pm

Akshita Deora

Baran News: बारां के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव के पास स्थित 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक संविदा कर्मी 11 केवी लाइन के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों हाथ के पंजे कटकर अलग हो गए। गंभीर हालत में घायल को तुरंत इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया।

संबंधित खबरें

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। हरनावदाशाहजी-छीपाबड़ौद सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लकड़ियां व झाड़ डालकर पिछले 5 घंटे से रास्ता बंद है।
baran accident
यह भी पढ़ें

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

ग्रामीणों की मांग – पीड़ित परिवार को नौकरी और 50 लाख का मुआवजा

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने घायल कर्मी के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है।
baran
यह भी पढ़ें

ममता शर्मसार: प्लास्टिक की थैली में ड़ालकर नदी के पास छोड़ गए नवजात, श्वान लेकर आया थैली तो मच गया हड़कंप

मौके पर पहुंचा प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही हरनावदाशाहजी के सहायक अभियंता विकास महावर, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप, ललित सोनी, थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी और सारथल थानाधिकारी गिर्राज गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जिला कलक्टर और उपजिला कलक्टर मौके पर आकर सहायता की घोषणा नहीं करेंगे, वे नहीं हटेंगे।

Hindi News / Baran / करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, कटकर अलग हुए दोनों हाथ, गंभीर हालत में कोटा रेफर, ग्रामीणों ने किया रस्ता जाम

ट्रेंडिंग वीडियो