मांगरोल में डायलिसिस मशीन के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार मांगरोल. उप जिला चिकित्सालय में पिछले आठ माह से आई डायलिसिस मशीन व सोनोग्राफी मशीन अभी तक शुरु नहीं हो सकी है। आठ माह पहले सरकार ने मशीनें तो भेज दी। लेकिन इनके लिए टेक्निशियन की नियुक्ति न करने से ये मशीनें बेकार पड़ी है। और लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। दोनों ही मशीनों के लिए तकनीशियन आने का इंतजार हो रहा है। सोनोग्राफी मशीन को चालू करने के लिए महिला रोग विशेषज्ञ को ट्रेङ्क्षनग करने भेजा था। वह आ गई है। ऐसे में सोनोग्राफी सुविधा जल्द शुरु होने के आसार बने हैं। उप जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोभाग मीणा ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन जल्द ही शुरु करेंगे। इसकी तैयारी कर ली है। वहां डायलिसिस मशीन के लिए तकनीशियन उपलब्ध करवाने के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा गया है। इसके आते ही डायलिसिस सुविघा भी शुरु कर दी जाएगी। महिला रोग विशेंषज्ञ डॉ. मंजू बथाडिय़ा ने बताया कि फिलहाल गर्भवती महिलाओं की ही सोनोग्राफी की जाएगी। दूसरा तकनीशियन आने के बाद सभी रोगियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।