scriptअंता में दो इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर, मार्ग अवरुद्ध, देवरी में फिर घुसा पलको नदी का पानी | Two inches of rain in Anta, rivers and streams overflowing, roads blocked, Palko river water again entered Deori | Patrika News
बारां

अंता में दो इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर, मार्ग अवरुद्ध, देवरी में फिर घुसा पलको नदी का पानी

बीलखेड़ा माळ गांव के बाहर नदी पर बनी पुलिया पर करीब चार फीट पानी होने की वजह से बाहर से आने जाने वाले लोगों का संपर्क कट गया। वहीं गुरुवार को सुबह से ही बारिश के चलते शिक्षक अपने वाहनों के साथ नदी के किनारे नदी उतरने का इंतजार करते रहे।

बारांJul 04, 2025 / 11:57 am

mukesh gour

बीलखेड़ा माळ गांव के बाहर नदी पर बनी पुलिया पर करीब चार फीट पानी होने की वजह से बाहर से आने जाने वाले लोगों का संपर्क कट गया। वहीं गुरुवार को सुबह से ही बारिश के चलते शिक्षक अपने वाहनों के साथ नदी के किनारे नदी उतरने का इंतजार करते रहे।

source patrika photo

जिले में कुछ स्थानों पर हुई बरसात, मप्र से आने वाली नदियों ने लांघे तटबंध

बारां. शहर समेत जिले भर में गुरुवार को सुबह से शाम तक बरसात कुछ क्षेत्रों को छोडकऱ केवल बादल व हल्की धूप की आवाजाही बनी रही। मांगरोल तथा शाहाबाद क्षेत्र में सुबह से अच्छी बरसात हुई। शाहाबाद के देवरी क्षेत्र में सुबह हुई बरसात से नदी-नाले उफान पर आ गए। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात अन्ता में 53 एमएम हुई है। जिले में बुधवार रात्रि को छीपाबड़ौद छोड$कर सातों उपखण्ड क्षेत्र में बरसात हुई। बिते 24 घंटो में सबसे अधिक बरसात अन्ता में 53 एमएम हुई, बारां में 46, मांगरोल में 45, छबड़ा में 03, अटरु में 04, शाहाबाद में 44 तथा किशनगंज में 43 एमएम बरसात हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढकर 34 डिग्री रहा वही न्यूनतम तापमान यथावत 27 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने जिले में शुक्रवार व शनिवार को बादल व धूप की आवाजाही रहेगी वहीं आगामी चार पांच दिनों तक तक तेज बरसात होने की संभावना जताई है। आसमान पर बादलो के साथ ही तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है।
नदी पर बनी पुलिया पर चार फीट पानी

देवरी. पलकों एवं चमरैउ नदी में उफान आ गया है। इससे गांव में जाने वाले मार्ग बंद हो गए। बीलखेड़ा माळ गांव के बाहर नदी पर बनी पुलिया पर करीब चार फीट पानी होने की वजह से बाहर से आने जाने वाले लोगों का संपर्क कट गया। वहीं गुरुवार को सुबह से ही बारिश के चलते शिक्षक अपने वाहनों के साथ नदी के किनारे नदी उतरने का इंतजार करते रहे। नदी के उस पर गोयरा, घोघरा, होड़ापुरा सहित मध्यप्रदेश के दर्जनों भर गांव के लोग देवरी कस्बे में आते हैं।
नदी किनारे फंस गए

कस्बे के मध्य में से निकली पलकों नदी एवं चमरैउ नदी में शाम करीब साढ़े तीन बजे बहुत तेज उफान रहने से सभी मार्ग अवरुद्ध रहे। गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार होने की वजह से डांग क्षेत्र के बहुत से लोग अपनी जरूरत के सामान लेने देवरी कस्बे में आए, लेकिन दोपहर वाद जंगल क्षेत्र में तेज पानी बरसने से पलकों नदी एवं चमरैउ नदी में पानी की आवक होने से दोनों नदियों में उफान रहा। पुलिया के ऊपर करीब पांच तक पानी रहा। इस दौरान सैकड़ों लोग नदी उतरने का इंतजार करते नजर आए। पुलिस चौकी पर तैनात बीट प्रभारी सुरेन्द्र ङ्क्षसह और राधेश्याम कॉन्स्टेबल पलकों नदी एवं चमरैउ नदी के मुहाने पर नदी के किनारे खड़े लोगों से समझाइश करते न•ार आए।
बडग़ांव. कस्बे में हो रही तेज बारिश के कारण नालों में उफान आ गया और कई जगह आमरास्तों में भी जल भराव भी हुआ है। यहां सुबह से ही मौसम साफ था लेकिन हल्के बादल छाए हुए थे वह गर्मी भी थी। दिन में कुछ देर के लिए हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन फिर मौसम साफ हो गया। लेकिन शाम के 5:00 तेज बारिश शुरू हुई जो लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक चली।
मछली पकडऩे के लिए उठा रहे खतरा

क्षेत्र के बीलखेड़ा डांग गांव से बहने वाली नदी में बारिश के वाद नदी में पानी की आवक अधिक हो गई। जिसमें सहरिया समाज के छोटे-छोटे बच्चे मछलियां पकड़ते नजर आए।

Hindi News / Baran / अंता में दो इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर, मार्ग अवरुद्ध, देवरी में फिर घुसा पलको नदी का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो