एक घंटे तेज बरसात शाहाबाद . क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। दोपहर 1:30 से 2:30 तक तेज बरसात होने से नदी नालों में पानी आ गया। थोड़ी देर बारिश रुकी और बाद में भी आधे घंटे तक रिमझिम बरसात का दौर चला।
नहर के पानी से किसानों के अरमानों पर आघात कवाई . मोठपुर क्षेत्र के केरवालिया गांव में नहर के पानी की निकासी नहीं होने के कारण पाळ टूटने से नहर का पानी खेतों में घुस गया। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ मामले को लेकर गुरुवार को पीडि़त किसानों ने उपखंड अधिकारी से भी कार्रवाई की मांग की है। केरवालिया निवासी पीडि़त किसान पवन नागर, रामेश्वर, अरङ्क्षवद, बाबूलाल, रामनिवास, रामचंद्र, मनोज नागर समेत कई किसानों ने गुरुवार को मोठपुर शिविर में पहुंच शिविर प्रभारी के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि परवन वृहद ङ्क्षसचाई परियोजना की नहर में चार पांच नालों का पानी भरा है। नहर के पानी की निकासी नहीं करवाई गई। दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से नहर की पाळटूट गई जिससे हमारे खेतों की मिट्टी भी बह गई। इससे एक दर्जन से ज्यादा किसानों का करीब दो सौ बीघा भूमि से ज्यादा नुकसान हुआ है एवं गांव में भी पानी भर गया। उस दिन से गांव में पांच से छह फीट पानी भर गया था। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया ने मौके पर समस्या को सुनकर जल्द समस्या का समाधान कराने एवं प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।