देखते ही देखते किशनपुरा के कमल सरोवर को चमका दिया
किसी ने एक-दूसरे को सरोवर में निकला कचरा निकालने में मदद की। इससे कुछ ही देर में तालाब का स्वरुप निखर उठा।


किसी ने एक-दूसरे को सरोवर में निकला कचरा निकालने में मदद की। इससे कुछ ही देर में तालाब का स्वरुप निखर उठा।
अमृतं जलम् : एक से एक जुड़े हाथ तो बन गई बात, निखरने लगा तालाब मांगरोल. किसी ने फावड़ा उठाया तो किसी ने तगारी उठाकर, किसी ने एक-दूसरे को सरोवर में निकला कचरा निकालने में मदद की। इससे कुछ ही देर में तालाब का स्वरुप निखर उठा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित पवित्र कमल सरोवर की सफाई का अभियान धरणीधर विकास समिति के लोगों ने रविवार सुबह अभियान शुरु किया। लगातार तीन घंटे तक चले अभियान के तहत लगभग 590 तगारी कचरा तालाब के बाहर कर दिया। इससे सरोवर में जगा गंदगी बाहर आ गई तो सरोवर के पास स्थित मंदिर का स्वरुप भी गंदगी हटने से अच्छा लगने लगा। धरणीधर समिति के रुपनारायण नागर, पवन नागर, मनमोहन नागर, भैरुलाल नागर, रामनिवास नागर, रामप्रसाद नागर, छीतरलाल नागर, योगेश नागर, राहुल नागर, मनोज नागर, अजय नागर, रौनक नागर, जितेन्द्र नागर, सौरभ नागर, प्रमोद नागर, पवन नागर, रुपनारायण नागर, हेमराज नागर व रमेशचंद्र नागर समेत चार दर्जन से अधिक युवाओं बुजतर्गों ने तालाब को सफाई कर चकाचक कर दिया। समिति के लोगों ने शपथ लेकर तालाब को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। वहां धरणीधर विकास समिति के लोगों ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत चलाए इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रिका समय समय पर ऐसे विभिन्न अभियानों के तहत समाज में जागरुकता फैलाने का कार्य करता है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कमतर ही होगी।
Hindi News / Baran / देखते ही देखते किशनपुरा के कमल सरोवर को चमका दिया